
MI Vs SRH Match, IPL 2024: सूर्यकुमार यादव के बगैर उतरेगी मुंबई इंडियंस... आज ये हो सकती है MI-हैदराबाद की प्लेइंग-11
AajTak
IPL 2024 सीजन में आज मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. दोनों ही टीमें मुंबई और हैदराबाद इस सीजन में अब तक जीत का खाता नहीं खोल सकी हैं. उनका यह दूसरा मुकाबला होगा.
MI Vs SRH Match, IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में आज मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने होंगी. 17वें सीजन का यह 8वां मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा.
हार्दिक पंड्या की कप्तानी में MI टीम इस सीजन में जीत का खाता नहीं खोल सकी है. मुंबई ने पहला मैच गुजरात टाइटन्स के खिलाफ गंवाया था. मगर इस दूसरे मुकाबले से पहले ही मुंबई टीम मुश्किल में नजर आ रही है. टी20 के नंबर-1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अब तक फिट नहीं हुए हैं.
सूर्या की चोट ने बढ़ाई टीम की टेंशन
सूर्या की चोट ने पंड्या की भी टेंशन बढ़ा दी है. आज तक को मिली जानकारी के अनुसार, सूर्या स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी से उबर नहीं पाए हैं. सूर्या अभी बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब कर रहे हैं. इस कारण वो अब हैदराबाद के खिलाफ भी मैच नहीं खेल पाएंगे.
सूर्या की फिटनेस पर NCA ने अब तक कुछ स्पष्ट नहीं कहा है. मगर मुंबई फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि वो तीसरे या चौथे मुकाबले से वापसी कर लेंगे. ऐसे में आज मुकाबले में पंड्या को एक बार फिर सूर्या के बगैर ही मैदान में उतरना होगा.
बगैर बदलाव के उतर सकती हैं दोनों टीमें

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











