
MI vs GT Live Score, IPL 2025: गुजरात ने जीता टॉस, मुंबई को दिया पहले बैटिंग का न्योता, यहां देखें प्लेइंग इलेवन
AajTak
Mumbai Indians (MI) vs Gujarat Titans (GT) Live Score, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 56वां मैच आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. प्लेऑफ में जगह बनाने के प्रबल दावेदारों में शामिल इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. इस मैच में गुजरात ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है.
Mumbai Indians (MI) vs Gujarat Titans (GT) Live Score, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 56वां मैच आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जा रहा है. प्लेऑफ में जगह बनाने के प्रबल दावेदारों में शामिल इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर गुजरात की टीम ने पहले गेंदबाजी चुनी है. मुंबई इंडियंस की टीम पहले बैटिंग करेगी. इस मुकाबले का लाइल स्कोरकार्ड देखने के लिए इस पेज को लगातार रिफ्रेश करते रहें.
मुंबई इंडियंस, जो फिलहाल अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है. लेकिन मुंबई का नेट रन रेट सभी टीमों में सर्वश्रेष्ठ है. उन्हें प्लेऑफ में सीधी जगह पक्की करने के लिए अपने बाकी तीन मुकाबलों में से सिर्फ दो जीतने की जरूरत है. पांच बार की चैंपियन मुंबई को इनमें से दो मुकाबले घरेलू मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेलने हैं, जहां उन्होंने अब तक पांच में से चार मुकाबले जीते हैं.
वहीं, गुजरात टाइटन्स चौथे स्थान पर हैं और उन्हें चार मुकाबले खेलने बाकी हैं, जिनमें से दो उनके घरेलू मैदान अहमदाबाद में होंगे, जहां उन्होंने भी पांच में से चार मैच जीते हैं. शुभमन गिल की कप्तानी वाली इस टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दो और जीत की ज़रूरत है.जानें किसका पलड़ा भारी
आईपीएल के इतिहास में मुंबई और गुजरात के बीच अब तक 6 मैच खेले गए हैं. इसमें गुजरात का पलड़ा भारी रहा है. गुजरात ने 4 मैच में जीत हासिल की है, जबकि मुंबई की टीम को केवल 2 मैच में ही जीत मिली है.
कुल मैच- 6 मुंबई इंडियंस- 2 मैच जीते गुजरात टाइटन्स- 4 मैच जीते.
गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग-11: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर. साई किशोर, गेराल्ड कोएट्जी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












