
Mercedes E-Class LWB: 9 गियर... 8 एयरबैग और बहुत कुछ! मर्सिडीज बेंज ने लॉन्च की ये धांसू कार
AajTak
Mercedes E-Class LWB कंपनी की तरफ से भारतीय बाजार में पहली मेड-इन-इंडिया कार है जिसके फ्रंट-सेंटर में एयरबैग दिया गया है. ये कार कुल 8 एयरबैग से लैस है. जाहिर है लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन (LWB) होने के नाते साइज के मामले में ये कार काफी बेहतर है.
जर्मनी की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज बेंज भारत में अपनी नई E-Class लॉन्ग व्हील बेस (LWB) सेडान कार को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है. इन नए सिक्स्थ जेनरेशन (V214) मॉडल के पेट्रोल वेरिएंट की शुरुआती कीमत 78.5 लाख रुपये तय की गई है. वहीं इसके E 220d डीजल और रेंज-टॉपिंग E 450 4Matic की कीमत क्रमशः 81.5 लाख रुपये और 92.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
कंपनी का कहना है कि, E 200 की डिलीवरी इस सप्ताह से शुरू होगी, E 220d की दिवाली से और E 450 की डिलीवरी नवंबर के मध्य से शुरू होगी. बता दें कि, मर्सिडीज बेंज के लिए भारत एकमात्र ऐसा राइट-हैंड-ड्राइव मार्केट है, जहां E-क्लास लांग व्हील बेस वर्जन (LWB) बेची जाती है. इस कार का प्रोडक्शन मर्सिडीज-बेंज ने कुछ दिनों पहले ही चाकन स्थित प्लांट में शुरू किया था.
Mercedes E-Class LWB में क्या है ख़ास:
अपने पिछले मॉडल की तुलना में नई ई-क्लास 13 मिमी ऊंची और 14 मिमी लंबी है. इसका व्हीलबेस भी 15 मिमी ज्यादा है. समझने के लिए बता दें कि, ये कार टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस के मुकाबले तकरीबन 337 मिमी ज्यादा लंबी है. इसके अलावा इस कार का बड़ा व्हीलबेस केबिन के भीतर पर्याप्त स्पेस प्रदान करता है. इसके अलावा इसमें 3,094 मिमी का व्हीलबेस मिलता है जो टोयोटा इनोवा के 2850 मिमी के मुकाबले काफी ज्यादा है. वहीं इसकी लंबाई 5092 मिमी (16 फुट) है. कार की साइज:
जहां तक लुक की बात है, तो लेटेस्ट-जेनरेशन ई-क्लास अपने पिछले मॉडल से थोड़ी अलग दिखाई देती है, इसकी वजह है इसका फ्रंट-एंड स्टाइल, जो मर्सिडीज के EQ मॉडल से प्रेरित है. इसमें एक बड़ी क्रोम ग्रिल दी गई है, जिस पर एक बड़ा 3D लोगो लगा हुआ है. ग्रिल के चारों ओर एक ग्लॉस ब्लैक पैनल भी देखने को मिलता है.
साइड प्रोफाइल की बात करें तो इसमें नए एस-क्लास-टाइप फ्लश डोर हैंडल और 18-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं. इसमें ट्राई-एरो पैटर्न के साथ नए एलईडी टेल-लैंप दिए गए हैं जो कि कार के पिछले हिस्से को बेहतर लुक प्रदान करते हैं. कुल मिलाकर इस कार में आगे और पीछे के बंपर और साइड में क्रोम का भरपूर इस्तेमाल किया गया है

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












