
Mayank Agarwal: मयंक की बैटिंग के मुरीद हुए VVS लक्ष्मण, फॉर्म में लौटने के पीछे की बताई वजह
AajTak
हाल ही में संपन्न हुए मुंबई टेस्ट मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से मात देकर सीरीज पर कब्जा जमाया था. टीम इंडिया की इस जीत में मयंक अग्रवाल का काफी अहम रोल रहा. मयंक ने पहली पारी में 150 रनों का योगदान देने के बाद दूसरी पारी में भी 62 रन बनाए थे.
Mayank agarwal: हाल ही में संपन्न हुए मुंबई टेस्ट मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से मात देकर सीरीज पर कब्जा जमाया था. टीम इंडिया की इस जीत में मयंक अग्रवाल का काफी अहम रोल रहा. मयंक ने पहली पारी में 150 रनों का योगदान देने के बाद दूसरी पारी में भी 62 रन बनाए थे.

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












