
Mamaleshwar Temple in Pahalgam: पहलगाम का वो मंदिर जहां पार्वती ने गणेश को बनाया था द्वारपाल, जानें इतिहास
AajTak
Mamaleshwar Temple in Kashmir: मामलेश्वर मंदिर, भगवान शिव को समर्पित एक ऐतिहासिक और धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण स्थल है. हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार, यही वह मंदिर है जहाँ माता पार्वती ने हल्दी से भगवान गणेश की रचना की थी.
पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 28 लोगों की जान चली गई. इस घटना से पूरा देश सदमे में है. आतंकवादियों ने पहलगाम की बैसारन वैली में हिंदू पुरुषों को निशाना बनाया. उन्हें कलमा पढ़ने को कहा और बेरहमी से मार डाला. जम्मू-कश्मीर की सरजमीं पर यह कोई पहला ऐसा मामला नहीं है. इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं देखी जा चुकी हैं. हालांकि स्वर्ग जैसा दिखने वाले जिस पहलगाम को आज दहशत और आतंक से जोड़ा जा रहा है, उसका हिंदू ग्रंथों में विशेष स्थान रहा है. यहां भगवान शिव और उनके परिवार से जुड़े कई मंदिर हैं. कश्मीर घाटी के पहलगाम में लिद्दर नदी के तट पर स्थित ममलेश्वर मंदिर इन्हीं में से एक है.
मामलेश्वर मंदिर (पहलगाम)
मामलेश्वर मंदिर कश्मीर घाटी के सबसे पुराने और प्रमुख मंदिरों में से एक है, जो पहलगाम गांव में स्थित है. ऐसी मान्यता है कि इस मंदिर को 12वीं शताब्दी में लोहरा वंश के हिंदू राजा जयसिंह द्वारा बनवाया गया था. राजा ने इस मंदिर की छत पर सोने का कलश भी चढ़वाया था. यह पहलगाम के सबसे आकर्षक धार्मिक स्थलों में से एक माना जाता है.
हर साल हजारों श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा करने यहां आते हैं. मामलेश्वर मंदिर को ‘मम्मल मंदिर’ भी कहा जाता है. एक मान्यता के अनुसार, इस मंदिर में भगवान गणेश को द्वारपाल के रूप में नियुक्त किया गया था. तभी से इसे 'मम्मल' कहा जाने लगा — 'मम' यानी "मत" और 'मल' यानी "जाना",अर्थात् "मत जाओ", जो सुरक्षा का प्रतीक है. मंदिर में दो सुंदर नंदी की मूर्तियां हैं. मंदिर के अंदर शिवलिंग स्थापित है और उसके पास एक जल स्रोत है, जिसका पानी एक छोटे से कुंड में इकट्ठा होता है.
पौराणिक कथा
हिंदू धर्मग्रंथों के अनुसार, यही वो मंदिर है जहां माता पार्वती ने गणेशजी को द्वारपाल बनाकर खड़ा किया था और कहा था कि कोई भी अंदर न आ पाए. इसी दौरान भगवान शिव वहां आए और अंदर जाने लगे, लेकिन गणेशजी ने उन्हें रोक दिया. इससे नाराज होकर शिवजी ने गणेश का सिर काट दिया. जब पार्वती बाहर आईं और यह देखा, तो उन्हें बहुत क्रोध आया. उन्होंने शिवजी से कहा कि गणेश उनका और शिव का ही पुत्र है.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









