
Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर बनने जा रहा है त्रिग्रही योग, इन 4 राशियों की चमक उठेगी किस्मत
AajTak
Mahashivratri 2023: इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी 2023, शनिवार को मनाया जाएगा. ज्योतिषियों का कहना है कि इस साल महाशिवरात्रि का पर्व बेहद खास होने वाला है. इस बार महाशिवरात्रि के दिन शनि प्रदोष व्रत भी पड़ रहा है. लेकिन सबसे खास बात है कि इस बार महाशिवरात्रि पर तीन ग्रहों का मिलन हो रहा है.
Mahashivratri 2023: भगवान शिव को समर्पित महाशिवरात्रि का पर्व आने वाला है. इस साल महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी 2023, शनिवार को मनाया जाएगा. महाशिवरात्रि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन ही शिव और पार्वती का विवाह हुआ था. ज्योतिषियों का कहना है कि इस साल महाशिवरात्रि का पर्व बेहद खास होने वाला है. इस बार महाशिवरात्रि के दिन शनि प्रदोष व्रत भी पड़ रहा है. लेकिन सबसे खास बात है कि इस बार महाशिवरात्रि पर तीन ग्रहों का मिलन हो रहा है.
महाशिवरात्रि पर त्रिग्रही योग का निर्माण
महाशिवरात्रि पर शुभ संयोग के साथ ही कुंभ राशि में सूर्य, शनि और चंद्रमा एक साथ उपस्थित होकर त्रिग्रही योग का निर्माण करने वाले हैं. यह ग्रहों की दुर्लभ स्थिति है. इसके अलावा इस दिन वृषभ, सिंह, वृश्चिक और कुंभ राशि वालों के लिए शशयोग का निर्माण हो रहा है. वहीं मिथुन, कन्या, धनु और मीन राशि वालों के लिए हंसयोग का निर्माण हो रहा है. आपको बता दें कि 13 फरवरी को ग्रहों के राजा सूर्य कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं और 18 फरवरी के दिन चंद्रमा कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. साथ ही शनि 17 जनवरी को कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके हैं. महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का पूजन करने से साढ़ेसाती और ढैया के जातकों को भी अच्छा फल प्राप्त होगा. तो आइए जानते हैं कि महाशिवरात्रि पर बनने वाले इस त्रिग्रही योग से किन राशियों को लाभ होने वाला है.
इन राशियों को होगा लाभ
1. मेष
महाशिवरात्रि पर बनने वाला त्रिग्रही योग से मेष राशि के जातकों को अच्छा फल प्राप्त होगा. इस दौरान रुके हुए सभी कार्य पूरे होंगे. इसके साथ ही आपकी इच्छाएं भी पूर्ण होंगी. व्यापार में आर्थिक लाभ हो सकता है. इस दिन भगवान शिव की पूजा और जलाभिषेक करें.

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












