
Maharashtra: 105 साल के बुजुर्ग और 95 साल की पत्नी ने Corona से जीती जंग, ICU में 9 दिन तक रहे भर्ती
Zee News
Coronavirus Latest News: डॉक्टरों का कहना है कि वक्त पर बीमारी का पता लगने और समय रहते इलाज हो जाने की वजह से बुजुर्ग दंपति कोरोना वायरस को हराने में सफल रहे.
लातूर: महाराष्ट्र (Maharashtra) में लातूर (Latur) के कटगांव टांडा (Katgaon Tanda) गांव में रहने वाले बुजुर्ग दंपति ने कोरोना से जंग जीत ली है. बता दें कि कोरोना से रिकवर हुए बुजुर्ग पति की उम्र 105 साल और उनकी पत्नी की उम्र 95 साल है. जब परिजनों ने बुजुर्ग दंपति को अस्पताल में भर्ती करवाया तब पड़ोसियों को उनके बचने की ज्यादा उम्मीद नहीं थी. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, बुजुर्ग दंपति ने लातूर (Latur) के विलासराव देशमुख इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (Vilasrao Deshmukh Institute of Medical Sciences) के आईसीयू (ICU) में 9 दिन गुजारे और कोरोना से जंग जीती. बता दें कि कोरोना संकमित होने के बाद स्वस्थ हुए बुजुर्ग का नाम धेनु चव्हाण है. उनकी उम्र 105 साल है और उनकी पत्नी का नाम मोटाबाई है. उनकी उम्र 95 साल है.
Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.










