
Love Bombing: कहीं आप तो नहीं बन रहे 'लव बॉम्बिंग' का शिकार? जानें प्यार का ये नया जाल
AajTak
रिलेशनशिप में तेजी से एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिसे लव बॉम्बिंग कहते हैं. इसके लक्षण सुन आप हैरान हो जाएंगे. क्योंकि अगर ही रिश्ते की शुरुआत में हर लड़का ही ऐसा करता नजर आता है. चलिए जानते हैं कि लव बॉम्बिंग क्या होती है और इसे कैसे पहचानें और इससे कैसे दूर रहें.
क्या आपने कभी किसी नए इंसान से मिलकर ऐसा महसूस किया है कि वह आपकी जिंदगी में अचानक खुशियों की बौछार लेकर आया है? वो आपकी हर छोटी बात को नोटिस करता है, आपको तारीफ करता है, तोहफे देता है और लगता है जैसे आप उसके लिए दुनिया की सबसे स्पेशल इंसान हैं. शुरुआत में सब कुछ परफेक्ट लगता है, लेकिन कुछ समय बाद चीजें बदलने लगती हैं.
कभी-कभी वही प्यार जो पहले इतना प्यारा लगता था, प्रेशर और कंट्रोल की चाल में बदल जाता है, इसे ही लव बॉम्बिंग (Love Bombing) कहते हैं. आजकल रिलेशनशिप में लव बॉम्बिंग का ट्रेंड ज्यादा देखने को मिल रहा है, जिसमें शुरुआत में कपल एक दूसरे पर जान लुटाते हैं, मगर समय-समय के साथ रिश्ते का सच ही बदल जाता है.
लव बॉम्बिंग में कोई पार्टनर शुरुआत में आपको बहुत ज्यादा टाइम देता है, आपका ध्यान खींचता है और गिफ्ट भी देता है, ताकि आप उससे इंप्रेस हो जाए. ये सब शुरुआत में रोमांटिक लगता है, लेकिन असल में इसका मकसद अक्सर आपको कंट्रोल करना या फिर अपने हिसाब से बदलना होता है.
इंसानों को किसी भी सूरत में दूसरे के हिसाब से चलना अच्छा नहीं लगता है और इसलिए आजकल पार्टनर पहले ऐसा माहौल बना देते हैं कि सामने वाला इंसान खुद ही उनके हिसाब से अपने आप को ढ़ालने लगता है.
असली प्यार भरोसे और समझ के साथ धीरे-धीरे बनता है जबकि लव बॉम्बिंग अचानक और दिखावटी होता है. असली प्यार में आपकी लिमिट्स की इज्जत की जाती है, किसी तरह का प्रेशर नहीं दिया जाता है. दूसरी तरफ लव बॉम्बिंग में कंट्रोल करने और इंप्रेस करने की कोशिश की जाती है. कहा जाए तो प्यार में असली दुनिया होती है, मगर लव बॉम्बिंग में एक झूठा गुब्बारा जैसा होता है, जिसके अंदर खुद को दुनिया का सबसे खुशकिस्मत इंसान समझता है.
लव बॉम्बिंग एक तरह का इमोशनल धोखा है, ये एक तरह से दिखावे का प्यार है जो शुरुआत में अच्छा लगता है, लेकिन असल में आपके लिए खतरनाक हो सकता है. सही प्यार हमेशा टाइम, भरोसे और समझदारी के साथ बनता है, इसलिए रिलेशनशिप में अलर्ट रहें और अपने आत्म-सम्मान की रक्षा करें.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









