
lock Upp: मंदाना करीमी ने शो में किया अपने सीक्रेट का खुलासा, कंगना रनौत की आंखों से भी छलके आंसू
ABP News
कंगना रनौत के शो लॉक अप में कंटेस्टेंट मंदाना करीमी ने अपने एक सीक्रेट का खुलासा किया है. जिसे सुनकर हर कोई चौंक गया.
कंगना रनौत के शो लॉक अप में दर्शकों को कंटेस्टेंट का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है. कंटेस्टेंट शो में अपने कई खुलासे करते हुए नजर आ रहे हैं. एक्ट्रेस मंदाना करीमी ने शो में एक खुलासा किया है जिसे सुनने के बाद हर कोई चौंक गया. इतना ही नहीं होस्ट कंगना रनौत की आंखों से आंसू भी छलक भी उठे. मंदाना ने खुद को एलिमिनेशन से बचाने के लिए रविवार के एपिसोड में एक खुलासा किया है. उन्होंने अपने उस समय को याद किया जब वह अपने पति से अलग हुई थीं.
मंदाना ने शो में खुलासा किया कि जब वह अपने पति से अलग होने के फेज से गुजर रही थीं तब उनका एक फिल्ममेकर के साथ सीक्रेट अफेयर था. उन्होंने कहा कि उस समय मैं एक सिचुएशन से स्ट्रगल कर रही थी. जिसमें सेपरेशन और सीक्रेट रिलेशनशिप था. मेरा रिलेशनशिप एक जाने-पहचाने फिल्ममेकर के साथ जो महिलाओं के राइट्स के बारे में बात करते हैं. वह कई लोगों के लिए आइडल हैं.
