
Lisa Haydon ने दिखाई बेटी लारा की पहली झलक, पति ने शेयर की पहली फोटो
ABP News
लीजा हेडन (Lisa Haydon) के पति डीनो ललवानी (Dino Lalvani) ने इंस्टाग्राम हैंडल पर लीजा और अपनी नन्हीं बेटी की फोटो शेयर की. उन्होंने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, माय गर्ल्स, लीजा हेडन और लारा.
Lisa Haydon Baby Girl First Photos: बॉलीवुड में इन दिनों करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के दूसरे बेटे जहांगीर अली खान (Jehangir Ali Khan) की पहली झलक की चर्चा हो रही है. हाल ही में एयरपोर्ट पर सैफ-करीना के नन्हें से बेटे की झलक देखने को मिली लेकिन आपको बता दें कि बॉलीवुड में कई अन्य स्टारकिड्स भी हैं जो हाल ही में पैदा हुए हैं और उनकी पहली तस्वीर अब तक सामने नहीं आई है. इनमें से एक स्टारकिड है लीजा हेडन (Lisa Haydon) की बेटी लारा जिसकी पहली तस्वीर सामने आ गई है. A post shared by Dino Lalvani (@dino.lalvani)More Related News
