
Law and Order: जानिए, कौन होता है बीट कांस्टेबल, क्या करता है काम?
AajTak
थाना प्रभारी (SHO) होता है. लेकिन वो थाने के तहत आने वाले इलाकों की बीट बनाता है और उसकी जिम्मेदारी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल (Head Constable) को देता है. आइए जानते हैं कि आखिर ये बीट कांस्टेबल (Beat Constable) होता क्या है?
किसी भी जनपद में कानून व्यवस्था (Law and Order) को बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिस की होती है. जिसके मुख्य केंद्र होते हैं जिले के पुलिस थाने (Police Station). जहां कई अधिकारी (Officers) और कर्मचारी (Police personnel) तैनात होते हैं. थाने का इंचार्ज तो थाना प्रभारी (SHO) होता है. लेकिन वो थाने के तहत आने वाले इलाकों की बीट बनाता है और उसकी जिम्मेदारी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल (Head Constable) को देता है. आइए जानते हैं कि आखिर ये बीट कांस्टेबल (Beat Constable) होता क्या है?
क्या होती है पुलिस बीट (Police Beat)
जिस किसी थाना इलाके में घनी आबादी (Densely populated) होती है. वहां अपराध (Crime) होने की ज्यादा आशंका (Apprehension) बनी रहती है और जुर्म से जुड़े मामले भी सामने आते रहते हैं. ऐसे में आमजन के मन में सुरक्षा का भाव (Sense of security) का बनाए रखने, अपराध रोकने और कानून व्यवस्था (Law and order) को बनाए रखने के मकसद से थाना क्षेत्र (Police station area) को छोटे-छोटे इलाको में बांट दिया जाता है. उसे छोटे इलाके को ही बीट (Beat) कहा जाता है.
कौन होता है बीट कांस्टेबल (Beat Constable)
पुलिस की इस बीट प्रणाली (Beat system) में हर एक बीट की जिम्मेदारी (Responsibility) एक हेड कांस्टेबल (Head Constable) के हवाले कर दी जाती है. हर बीट में एक हेड कांस्टेबल (Head Constable) को इंचार्ज (In charge) बनाकर ड्यूटी पर तैनात कर दिया जाता है. वो बीट कांस्टेबल अपनी बीट के अपराधियों (Criminals), वांछितों (Wanted) और हिस्ट्रीशीटर (History Sheeter) जैसे लोगों की जानकारी रखने के साथ-साथ अन्य महानुभाव और गणमान्य (Dignitaries) व्यक्तियों की जानकारी जुटाता है. किसी भी त्यौहार, पर्व आदि के समय वो कांस्टेबल सुरक्षा संबंधी और अन्य सभी जानकारी जमा करता है. और उस जानकारी को वह बीट प्रभारी और थाना प्रभारी (SHO) के साथ साझा करता है. उस हेड कांस्टेबल को ही बीट कांस्टेबल कहा जाता है.
इसे भी पढ़ें--- Law and Order: जानिए, देश में खाकी वर्दी क्यों पहनती है पुलिस?

आज रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ शिखर वार्ता के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत–रूस मित्रता एक ध्रुव तारे की तरह बनी रही है. यानी दोनों देशों का संबंध एक ऐसा अटल सत्य है, जिसकी स्थिति नहीं बदलती. सवाल ये है कि क्या पुतिन का ये भारत दौरा भारत-रूस संबंधों में मील का पत्थर साबित होने जा रहा है? क्या कच्चे तेल जैसे मसलों पर किसी दबाव में नहीं आने का दो टूक संकेत आज मिल गया? देखें हल्ला बोल.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मंदिर में जमा पैसा देवता की संपत्ति है और इसे आर्थिक संकट से जूझ रहे सहकारी बैंकों को बचाने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. कोर्ट ने केरल हाई कोर्ट के उस आदेश को बरकरार रखा, जिसमें थिरुनेल्ली मंदिर देवस्वोम की फिक्स्ड डिपॉजिट राशि वापस करने के निर्देश दिए गए थे. कोर्ट ने बैंकों की याचिकाएं खारिज कर दीं.

देश की किफायत विमानन कंपनी इंडिगो का ऑपरेशनल संकट जारी है. इंडिगो को पायलट्स के लिए आए नए फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) नियमों को लागू करने में भारी दिक्कत आ रही है. इस बीच आज इंडिगो की 1000 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो गई है, जिस पर कंपनी के सीईओ का पहला बयान सामने आया है. इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स ने इंडिगो ऑपरेशनल संकट पर पहली बार बयान देते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों से विमानन कंपनी के कामकाज में दिक्कतें आ रही हैं. कंपनी का कामकाज पांच दिसंबर को सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. आज 100 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं.

संसद के शीतकालीन सत्र में 8 और 9 दिसंबर 2025 को राष्ट्रगीत वंदे मातरम् पर दोनों सदनों में विशेष चर्चा होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री इस चर्चा को संबोधित करेंगे. चर्चा का उद्देश्य वंदे मातरम् के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान, ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान प्रासंगिकता को उजागर करना है.

भारत-रूस बिजनेस फोरम में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और रूस के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं और दोनों देशों ने द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण लक्ष्यों को निर्धारित किया है. राष्ट्रपति पुतिन के साथ चर्चा में यह स्पष्ट हुआ कि व्यापार लक्ष्य समय से पहले पूरा किया जाएगा. कई क्षेत्रों जैसे लॉजिस्टिक्स, कनेक्टिविटी, मरीन प्रोडक्ट्स, ऑटोमोबाइल, फार्मा, और टेक्सटाइल में सहयोग को आगे बढ़ाया जा रहा है.

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.







