
Law and Order: जानिए, कौन होता है बीट कांस्टेबल, क्या करता है काम?
AajTak
थाना प्रभारी (SHO) होता है. लेकिन वो थाने के तहत आने वाले इलाकों की बीट बनाता है और उसकी जिम्मेदारी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल (Head Constable) को देता है. आइए जानते हैं कि आखिर ये बीट कांस्टेबल (Beat Constable) होता क्या है?
किसी भी जनपद में कानून व्यवस्था (Law and Order) को बनाए रखने की जिम्मेदारी पुलिस की होती है. जिसके मुख्य केंद्र होते हैं जिले के पुलिस थाने (Police Station). जहां कई अधिकारी (Officers) और कर्मचारी (Police personnel) तैनात होते हैं. थाने का इंचार्ज तो थाना प्रभारी (SHO) होता है. लेकिन वो थाने के तहत आने वाले इलाकों की बीट बनाता है और उसकी जिम्मेदारी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल (Head Constable) को देता है. आइए जानते हैं कि आखिर ये बीट कांस्टेबल (Beat Constable) होता क्या है?
क्या होती है पुलिस बीट (Police Beat)
जिस किसी थाना इलाके में घनी आबादी (Densely populated) होती है. वहां अपराध (Crime) होने की ज्यादा आशंका (Apprehension) बनी रहती है और जुर्म से जुड़े मामले भी सामने आते रहते हैं. ऐसे में आमजन के मन में सुरक्षा का भाव (Sense of security) का बनाए रखने, अपराध रोकने और कानून व्यवस्था (Law and order) को बनाए रखने के मकसद से थाना क्षेत्र (Police station area) को छोटे-छोटे इलाको में बांट दिया जाता है. उसे छोटे इलाके को ही बीट (Beat) कहा जाता है.
कौन होता है बीट कांस्टेबल (Beat Constable)
पुलिस की इस बीट प्रणाली (Beat system) में हर एक बीट की जिम्मेदारी (Responsibility) एक हेड कांस्टेबल (Head Constable) के हवाले कर दी जाती है. हर बीट में एक हेड कांस्टेबल (Head Constable) को इंचार्ज (In charge) बनाकर ड्यूटी पर तैनात कर दिया जाता है. वो बीट कांस्टेबल अपनी बीट के अपराधियों (Criminals), वांछितों (Wanted) और हिस्ट्रीशीटर (History Sheeter) जैसे लोगों की जानकारी रखने के साथ-साथ अन्य महानुभाव और गणमान्य (Dignitaries) व्यक्तियों की जानकारी जुटाता है. किसी भी त्यौहार, पर्व आदि के समय वो कांस्टेबल सुरक्षा संबंधी और अन्य सभी जानकारी जमा करता है. और उस जानकारी को वह बीट प्रभारी और थाना प्रभारी (SHO) के साथ साझा करता है. उस हेड कांस्टेबल को ही बीट कांस्टेबल कहा जाता है.
इसे भी पढ़ें--- Law and Order: जानिए, देश में खाकी वर्दी क्यों पहनती है पुलिस?

बेंगलुरु के देवनहल्ली इलाके में हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन कॉलेज छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई. तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर के दूसरे तरफ पहुंच गई और सामने से आ रहे तेज रफ्तार लॉरी ने तीनों को कुचल दिया. पुलिस ने बाइक सवार युवक और लॉरी चालक दोनों को एफआईआर में नामजद किया है. मामले की जांच जारी है.

दिल्ली सरकार ने राशन कार्ड की पात्रता सीमा बढ़ाकर वार्षिक पारिवारिक आय 1.20 लाख रुपये कर दी है, जिससे लंबे समय से खाद्य सुरक्षा से वंचित गरीब परिवारों को राहत मिलेगी. नए नियमों के तहत आय प्रमाणपत्र अनिवार्य होगा, सेल्फ वेरिफिकेशन खत्म किया गया है और संपत्ति, आयकर, सरकारी नौकरी, चार पहिया वाहन व अधिक बिजली खपत वालों को योजना से बाहर रखा गया है.

मुंबई बीएमसी चुनाव नतीजों के बाद सियासी सरगर्मी तेज है. शिंदे गुट की शिवसेना ने अपने 29 नवनिर्वाचित पार्षदों को बांद्रा के ताज लैंड्स एंड होटल में एकजुट किया है, जिसे मेयर पद की दावेदारी और संभावित हॉर्स ट्रेडिंग रोकने की रणनीति से जोड़ा जा रहा है. हालांकि कॉरपोरेटर अमय घोले का कहना है कि पार्षदों को अगले पांच साल की कार्ययोजना और आगामी जिला परिषद चुनावों की रणनीति पर चर्चा के लिए बुलाया गया है.

शिवसेना के नए चुने गए सभी 29 कॉर्पोरेटर मुंबई के ताज लैंड्स एंड होटल में एकत्रित हैं. यहाँ पर शिवसेना ने बीएमसी में ढाई साल मेयर बनाए जाने की मांग उठाई है. पार्टी चाहती है कि बीजेपी और शिवसेना, दोनों के कॉर्पोरेटर मेयर पद पर बारी-बारी से ढाई-ढाई साल तक कार्य करें. इस बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महायुति के मेयर बनने की इच्छा जताई है.

डीजीसीए की जांच रिपोर्ट में इंडिगो फ्लाइट संकट के लिए एयरलाइन की गंभीर लापरवाही सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक इंडिगो पर 22 करोड़ 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. साथ ही निर्देशों के पालन और दीर्घकालिक सिस्टम सुधार सुनिश्चित करने के लिए डीजीसीए के पक्ष में 50 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी जमा करने का आदेश दिया गया है.

काशी के मणिकर्णिका घाट में विकास कार्य को लेकर राजनीतिक तनाव बढ़ गया है. बुलडोजर से घाट पर एक मणि तोड़े जाने की तस्वीरें वायरल होने के बाद स्थानीय लोग और तीर्थ पुरोहित विरोध कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में विकास कार्यों का निरीक्षण किया और सियासत करने वालों पर पलटवार किया. विपक्ष इसे आस्था से खिलवाड़ बता रहा है जबकि सरकार इसे काशी के इंफ्रास्ट्रक्चर और रोजगार के लिए जरूरी बता रही हैं.







