
KL Rahul होंगे टीम इंडिया के वनडे Captain, रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे सीरीज
AajTak
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब सभी अफवाहों को विराम लग चुका है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे टीम का एलान हो गया है. कप्तान रोहित शर्मा चोट की वजह से वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे. रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल होंगे टीम इंडिया वनडे टीम के कप्तान जबकि बुम्रा को वनडे टीम का उपकप्तान बनाया गया है. टीम में विराट कोहली को भी शामिल किया गया है. टीम से जुड़ी बाकी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

महिला प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में मुंबई इंडियंस का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होगा. मुंबई ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 72 रनों से हरा दिया. मुंबई इंडियंस की ओर से तेज गेंदबाज इस्सी वोंग ने हैट्रिक ली. फाइनल मुकाबला 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाना है.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. मगर टीम इंडिया अब मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है. भारतीय टीम को हाल ही में अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी. यह हार टीम के लिए बिल्कुल भी अच्छी नहीं है, क्योंकि इसका असर वर्ल्ड कप पर पड़ सकता है.

शिखर धवन को इस साल एक भी इंटरनेशनल मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है. 37 साल के धवन आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करने जा रहे हैं. धवन के पास आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके सेलेक्टर्स को जवाब देने का सुनहरा मौका है. इस साल वनडे वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है जिसमें धवन की जगह फिलहाल बनती नहीं दिख रही है.

India Vs Pakistan Asia Cup: पाकिस्तान में होगा एशिया कप, तो भारतीय टीम कहां खेलेगी मैच? जानिए वेन्यू
एशिया कप 2023 सीजन के लिए बीच का रास्ता निकाला गया है. इस बार यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में ही खेला जाएगा. मगर भारतीय टीम को पाकिस्तान का दौरा नहीं करना पड़ेगा. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के तहत ही अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलेगी...

टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. भारतीय टीम के लिए चिंता का सबब उसके कुछ खिलाड़ियों की इंजरी भी है. अभी चार बड़े खिलाड़ी चोट के चलते क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. वनडे वर्ल्ड कप इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारतीय जमीं पर ही आयोजित किया जाना है, ऐसे में इन सब बातों से भारतीय टीम की टेंशन बढ़ चुकी है.