
KKR vs PBKS: प्रीति जिंटा की टीम ने निकाला नरेन और वरुण चक्रवर्ती का तोड़, इस खिलाड़ी को अपने साथ जोड़ा
AajTak
हाल ही में खेले गए कुछ मुकाबलों में पंजाब की बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर रही है, खासकर कप्तान श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन चिंता का विषय रहा है, जिन्होंने पिछले तीन मैचों में सिर्फ 0, 7 और 6 रन बनाए हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) में आज यानी शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच मैच खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले पंजाब के खेमे में बड़ा बदलाव हुआ है. दरअसल, पिछले दो सालों में घरेलू प्रतियोगिताओं में मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले तनुष कोटियन को आईपीएल 2025 की नीलामी में अनदेखा कर दिया गया था.
लेकिन अब ऑलराउंडर तनुष कोटियन को केकेआर के खिलाफ मुकाबले से पहले पंजाब किंग्स (PBKS) ने नेट बॉलर के तौर पर टीम से जोड़ा है. शुक्रवार को तनुष कोटियन को पंजाब के बल्लेबाजों को गेंदबाजी करते हुए देखा गया, साथ ही उन्हें स्पिन गेंदबाजी कोच सुनील जोशी के साथ बातचीत करते भी देखा गया.
दरअसल, केकेआर के पास वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन जैसे खतरनाक स्पिन गेंदबाज मौजूद हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए पंजाब ने नेट सेशन में तनुष कोटियन को शामिल किया है. हाल ही में खेले गए कुछ मुकाबलों में पंजाब की बल्लेबाजी थोड़ी कमजोर रही है, खासकर कप्तान श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन चिंता का विषय रहा है, जिन्होंने पिछले तीन मैचों में सिर्फ 0, 7 और 6 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: Who is Tanush Kotian?: कौन हैं तनुष कोटियन जो लेंगे अश्विन की जगह? ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम में हुए शामिल
जानें घरेलू क्रिकेट में कोटियन का दबदबा
पिछले कुछ सालों में घरेलू क्रिकेट में तनुष कोटियन एक प्रभावशाली खिलाड़ी बनकर उभरे हैं. इस वर्ष उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में भी शामिल किया गया था, जब आर अश्विन ने दूसरे टेस्ट मैच के बाद अचानक संन्यास की घोषणा कर दी थी. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कोटियन ने 9 मैचों में 9 विकेट लिए थे, और उनकी इकॉनमी रेट मात्र 7.44 रही थी. ऐसा माना जा रहा है कि श्रेयस अय्यर ने कोटियन को पंजाब के साथ जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, क्योंकि दोनों मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में एक साथ खेलते हैं और अय्यर उनकी क्षमताओं को अच्छी तरह जानते हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












