
Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा पर बनेगा दुर्लभ संयोग, इन 3 राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा
AajTak
Kartik Purnima 2025: पंचांग के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा के दिन इस बार कई सारे शुभ संयोगों का निर्माण होने वाला है. इन दुर्लभ संयोगों के कारण कार्तिक पूर्णिमा से कई राशियों का अच्छा टाइम शुरू होने वाला है.
Kartik Purnima 2025 kab hai: ज्योतिष शास्त्र में कार्तिक का महीना बहुत ही खास माना जाता है, तो वहीं कार्तिक पूर्णिमा भी महत्वपूर्ण मानी जाती है. द्रिक पंचांग के अनुसार, कार्तिक पूर्णिमा 5 नवंबर को मनाई जाएगी और उसी दिन देव दीपावली भी है. इस दिन भगवान विष्णु-माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है और गंगा स्नान के साथ दीप दान जैसे शुभ काम भी किया जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को कार्तिक पूर्णिमा का पर्व मनाया जाता है.
ज्योतिषियों के अनुसार, कार्तिक मास की पूर्णिमा इस बार बहुत ही खास मानी जा रही है क्योंकि इस दिन शिववास योग और सर्वार्थसिद्धि योग का संयोग भी रहेगा. इनके अलावा, इस दिन भद्रा का अशुभ साया भी रहने वाला है जिसका प्रभाव पृथ्वी लोक पर नहीं पड़ेगा. तो चलिए जानते हैं कि कार्तिक पूर्णिमा पर बनने जा रहे इस दुर्लभ संयोग से किन राशियों को फायदा होगा.
1. वृषभ
कार्तिक पूर्णिमा वृषभ राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ रहने वाली है. इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है. आर्थिक रूप से यह समय लाभदायक रहेगा, रुका हुआ धन मिलने के संकेत हैं. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति या सम्मान मिलने की संभावना बन रही है, वहीं आय के नए स्रोत खुल सकते हैं.
2. मिथुन
मिथुन राशि के जातकों के लिए कार्तिक पूर्णिमा सौभाग्य लेकर आ रही है. इस दिन का प्रभाव जीवन के कई क्षेत्रों में सकारात्मक रहेगा. आर्थिक रूप से लाभ के अवसर मिलेंगे. भगवान विष्णु की कृपा से सेहत अच्छी बनी रहेगी और मानसिक शांति मिलेगी. कार्यस्थल पर आपकी मेहनत की सराहना होगी, जिससे पदोन्नति या वेतन वृद्धि की संभावना है. परिवार में भी खुशहाली का माहौल रहेगा. अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.

Nikon Z5II review: एक कैमरा खरीदना चाहते हैं और अभी कैमरा यूज में प्रो नहीं हैं, तो आपको कम बजट वाला एक ऑप्शन चुनना चाहिए. ऐसे ही एक कैमरे को हमने पिछले दिनों इस्तेमाल किया है, जो शुरुआती बजट में आता है. इसका इस्तेमाल आप फोटो और वीडियो दोनों ही काम में कर सकते हैं. आइए जानते हैं Nikon Z5II की खास बातें.











