
Jonny bairstow IPL 2025: गुजरात के खिलाफ एलिमिनेटर में रोहित शर्मा संग ओपन करेगा ये खिलाड़ी? IPL 3 साल बाद हो रहा कमबैक
AajTak
Jonny bairstow IPL 2025 MI Debut: इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज तीन साल बाद आईपीएल में लौटने को तैयार हैं. रयान रिकेल्टन की मौजूदगी में उनको मिल सकता है. वह विकेटकीपिंग भी कर लते हैं.
Jonny bairstow IPL 2025 MI Debut: मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग की तैयारी कर रहे जॉनी बेयरस्टो की नजरें शुक्रवार शाम नई चंडीगढ़ में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में मैदान पर उतरने पर हैं.
अगर उन्हें मौका मिलता है, तो यह तीन साल बाद आईपीएल में उनकी वापसी होगी. ऐसे में प्लेऑफ में एमआई डेब्यू से पहले यह जानना दिलचस्प होगा कि अब तक लीग में उनका रिकॉर्ड कैसा रहा है.
मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ मुकाबलों के लिए इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को 5.25 करोड़ रुपये में टीम में शामिल किया है. उन्हें अपने ही देश के विल जैक्स की जगह ली है. हालांकि बेयरस्टो को टीम में विकेटकीपर के विकल्प के तौर पर शामिल किया जा सकता है, जहां वे साउथ अफ्रीका के ओपनर रयान रिकेल्टन की जगह ले सकते हैं.
बेयरस्टो के रोहित शर्मा के साथ ओपन करने संभावना है , जिन्होंने खुद इस सीजन में लीग में खराब प्रदर्शन किया है. MI के शीर्ष क्रम की परेशानी सूर्यकुमार यादव की शानदार बल्लेबाजी के सामने काफी हद तक छुपी हुई है, जिन्होंने हर पारी में 25 से अधिक रन बनाए हैं और एक IPL सीजन में MI के लिए सबसे अधिक रन बनाने का सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा है.
Bring on the 𝗘𝗟𝗜𝗠𝗜𝗡𝗔𝗧𝗢𝗥 ⌛🔥#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #GTvMI pic.twitter.com/cgmjgsJdgn
जॉनी बेयरस्टो का आईपीएल रिकॉर्ड जॉनी बेयरस्टो तीन साल बाद अपना पहला आईपीएल मैच खेलने की तैयारी में हैं. वो 2023 और 2024 में पंजाब किंग्स की टीम में थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल. हालांकि 35 साल के बेयरस्टो का आईपीएल में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने 2019 से 2021 के बीच सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी पहचान बनाई थी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












