
Jitesh Sharma LSG vs RCB IPL 2025: 6 छक्के, 8 चौके और 33 गेंदों पर फोड़े 85 रन... RCB के कैप्टन जितेश ने LSG के जबड़े से छीना मैच
AajTak
विराट कोहली, रजत पाटीटार और लियाम लिविंगस्टोन, फिल सॉल्ट के आउट होने के बाद जब मैच फंसता नजर आ रहा था, तब जितेश शर्मा ने मोर्चा संभाला और 33 गेंदों में 85 रन ठोककर न सिर्फ टीम को जीत दिलाई, बल्कि लखनऊ के हाथों से मुकाबला छीनकर आरसीबी को टेबल में नंबर 2 पर पहुंचा दिया.
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच 27 मई को हुए मुकाबले में गजब का रोमांच देखने को मिला. इस मैच को LSG के जबड़े से छीनने का काम RCB के स्टैंडइन कैप्टन जितेश शर्मा ने किया.
जितेश शर्मा की नाबाद 85 रनों की धमाकेदार पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 6 विकेट से हराकर आईपीएल क्वालिफायर 1 में अपनी जगह पक्की कर ली. अब आरसीबी गुरुवार को मुल्लांपुर में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी.
For his scintillating match winning 33-ball 85*, Jitesh Sharma receives the Player of the Match award 👏 Relive his knock ▶ https://t.co/WTKKaGgSV5 #TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/4z51CIo7H5
आरसीबी ने 228 रनों का बड़ा लक्ष्य 18.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. जितेश (85 रन 33 गेंद) ने मयंक अग्रवाल (41*) के साथ पांचवें विकेट के लिए नाबाद 107 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. इस जीत से आरसीबी को 19 अंक मिले और वह नेट रन रेट के आधार पर तालिका में दूसरे स्थान पर रही. जितेश ने अपनी पारी में 6 छक्के और 8 चौके जड़े
एक समय 11.4 ओवर में RCB ने 123 रन पर अपने चार विकेट (कोहली, सॉल्ट, पाटीदार, लिविंगस्टोन) गंवा दिए थे. इस दौरान खराब फॉर्म से जूझ रहे कप्तान रजत पाटीदार और लियाम लिविंगस्टोन (जो चोटिल टिम डेविड की जगह खेले) आठवें ओवर में ही विल ओरार्के की गेंदों पर आउट हो गए. उस समय आरसीबी को जीत के लिए अभी भी 103 रन चाहिए थे और रनरेट करीब 13 रन प्रति ओवर पहुंच गया था. इसके बाद मयंक और जितेश ने मोर्चा संभाला.
They are pumped up & HOW 🥳@RCBTweets enter the 🔝 2️⃣ with momentum led by their charismatic skipper Jitesh Sharma 🔥 Scorecard ▶ https://t.co/h5KnqyuYZE #TATAIPL | #LSGvRCB pic.twitter.com/N0YAz0f95u

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












