
Jay Shah IPL: अगले IPL के लिए BCCI को मिल गया 'बड़ा विंडो', अब पूरे ढाई महीने चलेगा धूम-धड़ाका
AajTak
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने स्पष्ट कर दिया है कि आईसीसी के अगले ‘एफटीपी’ में आईपीएल के लिए ढाई महीने का समय होगा.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 5 साल के मीडिया अधिकारों के लिए 48,390 करोड़ रुपये का अभूतपूर्व राजस्व हासिल किया है. इसके बावजूद सचिव जय शाह आश्चर्यचकित नहीं हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि क्रिकेट की सबसे चर्चित टी20 लीग के पास और योगदान देने की क्षमता है . उन्होंने कहा कि आईसीसी के अगले ‘एफटीपी’ में आईपीएल के लिए ढाई महीने का समय होगा.
IPL मीडिया अधिकारों के लिए आक्रामक बोली
जय शाह ने पीटीआई कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अगले भविष्य दौरा कार्यक्रम (FTP) में आईपीएल के लिए ढाई महीने का विंडो (समय) होगा. आईपीएल मीडिया अधिकारों के लिए आक्रामक बोली के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा, ‘हमने जिस तरह के आंकड़े हासिल किए हैं, उससे मैं वास्तव में खुश हूं. यह भारतीय क्रिकेट की अभूतपूर्व विकास क्षमता को दर्शाता है.’
उन्होंने कहा, ‘डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने से भारत में क्रिकेट को देखने के तरीके को बदल दिया है. इसका प्रमाण डिजिटल अधिकारों की बोली में देखने को मिला.’ बीसीसीआई ने इस बार मीडिया अधिकार के लिए आधार मूल्य 32,500 करोड़ रुपये रखा था जो पांच साल पहले के मुकाबले दोगुना था. और शाह इससे अधिक रकम हासिल करने को लेकर आश्वस्त थे.
ताकि सभी शीर्ष अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भाग ले सकें
उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई को कभी नहीं लगा कि आधार मूल्य बहुत ज्यादा है. आपको यह समझने की जरूरत है कि 2018 में 60 मैच थे. अगले चक्र के लिए, हमारे पास 410 मैच होंगे. आपको डिजिटल प्रभावों की भी जांच करने की आवश्यकता है. 2017 में लगभग 56 करोड़ डिजिटल दर्शक थे और 2021 में यह संख्या 66.5 हो गई. आप आने वाले वर्षों में इसके और भी बढ़ने की उम्मीद करते हैं.’

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











