
Jasprit Bumrah Test Ranking: इस भारतीय क्रिकेटर की बल्ले-बल्ले, बने दुनिया के नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज... पहली बार हुआ ऐसा, रचा इतिहास
AajTak
Jasprit Bumrah ICC Test Ranking: जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट रैंकिंग बड़ी उछाल मारी है. वो अब टेस्ट फॉर्मेट में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं. वहीं पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई तेज गेंदबाज आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा हो.
Jasprit Bumrah Number 1 Test Bowler: भारत के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. क्योंकि टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पायदान पर पहुंच गए हैं. बुमराह पहली बार टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पोजीशन पर पहुंचे. ऐसे में बुमराह ने एक तरह से इतिहास रच दिया है. बुमराह इससे पहले कभी भी आईसीसी टेस्ट रैंकिंंग में तीसरे पायदान से ऊपर नहीं पहुंचे थे.
ये बुमराह ही थे, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में 91 रन देकर 9 विकेट लिए थे. वाइजैग (विशाखापत्तनम) में हुए इस टेस्ट में अपने धाकड़ प्रदर्शन के कारण वो 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे. इस प्रदर्शन के कारण ही जसप्रीत बुमराह की रैंकिंग में बदलाव देखने को मिला.
India pacer tops the bowling charts in ICC Men’s Test Player Rankings for the first time 🤩https://t.co/FLqiGNGUTr
बुमराह के इस शानदार प्रदर्शन के कारण रविचंद्रन अश्विन को नुकसान हुआ, वो अब खिसकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. वहीं नंबर 2 पोजीशन पर साउथ अफ्रीका के कगिसो रबाडा काबिज हैं.
30 साल के बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में रिवर्स स्विंग का शानदार नजारा पेश करते हुए 6 विकेट निकाले. इसके बाद दूसरी पारी में उन्हें 3 सफलताएं मिलीं. बुमराह ने इस मैच में 91 रन देकर 9 विकेट झटके. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह की जादुई स्पेल ने बड़ा अंतर पैदा किया, जिसका मेहमान टीम के बल्लेबाजों के पास कोई जवाब नहीं था. सभी प्रारूपों में भारत के पसंदीदा गेंदबाज बुमराह के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने 106 रनों की जीत के साथ 5 मैचों की सीरीज में शानदार वापसी की. इस तरह दोनों देशों के बीच 5 टेस्ट मेचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. बुमराह ने वाइजैग में रचा था इतिहास बुमराह वाइजैग टेस्ट मैच के दौरान फास्टेस्ट (कम मैचों में) 150 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय पेसर बन गए थे. 30 वर्षीय बुमराह ने दो बार पांच विकेट 2024 के टेस्ट मैचों में लिए. बुमराह ने साल की शुरुआत में केप टाउन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 61 रन देकर 6 विकेट लिए थे. अब इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने वाइजैग में 6/45 का शानदार स्पेल किया.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











