
Jail में कैदी को दिल दे बैठी Prison officer, प्यार परवान चढ़ा तो टूट गईं सभी सीमाएं, अब हो सकती है सजा
Zee News
रिपोर्ट में कहा गया है कि पूर्व अधिकारी ने एक बच्चे को भी जन्म दिया है, जिसके जन्म प्रमाणपत्र पर पिता के रूप में कैदी का नाम है. महिला पर पब्लिक ऑफिस में कदाचार का आरोप लगाया गया है. साथ ही उसके खिलाफ भ्रष्टाचार का भी मामला दर्ज किया गया है.
लंदन: ब्रिटेन (UK) में एक जेल अधिकारी (Prison Officer) और कैदी के बीच प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि अधिकारी कैदी के बच्चे की मां बन गई. हालांकि, अब उसके खिलाफ जांच बैठाई गई है और उसे सजा भी हो सकती है. महिला अधिकारी जब 2018 में सी कैटेगरी जेल (Jail) में तैनात थी, तब उसकी मुलाकात जेल में बंद एक शातिर लुटेरे (Robber) से हुई. जल्द ही दोनों एक-दूसरे के नजदीक आ गए और जेल में ही उनके बीच शारीरिक संबंध भी स्थापित हुए. Jail में मशहूर हो गए थे किस्से ‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, महिला अधिकारी और कैदी के प्रेम प्रसंग के किस्से पूरी जेल में मशहूर हो गए थे. कई कैदियों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में भी देखने का दावा किया है. इस संबंध में जेल के स्टाफ ने पुलिस को जानकारी दी थी, जिसके बाद जनवरी 2019 में महिला अधिकारी को गिरफ्तार किया गया. शुरुआत में महिला कैदी के साथ अपने रिश्ते से इनकार करती थी, लेकिन बाद में उसने जेल की नौकरी छोड़ दी.More Related News
