)
दुनिया का इकलौता लड़ाकू विमान F-15 ईगल, जिसे आज तक कोई नहीं मार गिरा पाया; 100 से ज्यादा जंगों में रहा अजेय
Zee News
F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.
F-15 Eagle fighter jet: अमेरिका-इंजरायल के बीच करीब 8.5 बिलियन डॉलर की बड़ी डिफेंस डील होने जा रही है. यह डील एक ऐसे लड़ाकू विमान की है, जिसके पास 100 प्रतिशत किल रेट का जादुई आंकड़ा है. हम बात कर रहे हैं अमेरिकी F-15 ईगल की. जिसे अमेरिका करीब 25 की संख्या में इजरायल को सौंपने जा रहा है. आपको बता दें, अमेरिकी वायुसेना का McDonnell Douglas F-15 Eagle दुनिया का इकलौता ऐसा लड़ाकू विमान है जिसका रिकॉर्ड 104-0 का है. इसका मतलब है कि इसने हवा में 104 दुश्मन विमानों को मार गिराया है, जबकि आज तक एक भी F-15 को किसी दुश्मन विमान ने हवाई हमले में नहीं गिराया है. जिसकी बादशाहत अब तक कायम है.
