)
अमेरिका का अरबों डॉलर का महा-प्लान! फ्लोरिडा के सबसे खतरनाक बेस पर होने वाला है कुछ बड़ा, तबाही मचना तय
Zee News
US Air Force Awards 1.87 Billion Contract: यह कॉन्ट्रैक्ट Strategic Test Solutions LLC को मिला है. इसकी कुल कीमत करीब 1.87 अरब डॉलर है. Strategic Test Solutions को यह समझौता Eglin Operations and Maintenance Service-II कार्यक्रम के तहत दिया गया है.
US Air Force Awards 1.87 Billion Contract: अमेरिकी वायुसेना ने फ्लोरिडा के एगलिन एयर फोर्स बेस में ऑपरेशन और मेंटेनेंस से जुड़ी सेवाओं के लिए एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट दिया है. यह कॉन्ट्रैक्ट Strategic Test Solutions LLC को मिला है. इसकी कुल कीमत करीब 1.87 अरब डॉलर है. Strategic Test Solutions को यह समझौता Eglin Operations and Maintenance Service-II कार्यक्रम के तहत दिया गया है. कंपनी एगलिन एयर फोर्स बेस पर मौजूद एगलिन टेस्ट एंड ट्रेनिंग कॉम्प्लेक्स और मेजर ग्राउंड टेस्ट फैसिलिटीज़ के संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी संभालेगी. यह कॉन्ट्रैक्ट मार्च 2036 तक चलेगा.
