
Jackie Shroff, Mumbai Indians: एक्टर जैकी श्रॉफ देंगे मुंबई इंडियंस के क्रिकेटर्स को कोचिंग! IPL से पहले आया ये VIDEO
AajTak
Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा. ओपनिंग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. मगर इससे ठीक पहले मुंबई इंडियंस (MI) टीम के लिए की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है.
Jackie Shroff, Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन का आगाज 22 मार्च को होगा. ओपनिंग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. मगर इससे ठीक पहले मुंबई इंडियंस (MI) टीम के लिए की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है.
इस वीडियो में बताया गया है कि अभिनेता जैकी श्रॉफ अब मुंबई टीम के खिलाड़ियों को कोचिंग देने वाले हैं. दरअसल, मुंबई फ्रेंचाइजी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसके साथ ही पोस्ट में लिखा, 'सांस ले लंबा एंड शांति क्योंकि जग्गू दादा - आपला स्प्रिट कोच है यहां!'
मुंबई फ्रेंचाइजी ने शेयर किया वीडियो
वीडियो की शुरुआत एक फोन कॉल से होती है. इसमें मुंबई टीम के कप्तान हार्दिक पंड्या बोलते हैं 'हां भाई'... दूसरी ओर से जसप्रीत बुमराह पूछते हैं, 'किधर है...', इसके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा आते हैं. तिलक पूछते हैं- कोई नया आ रहा है क्या?
इसके बाद पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की एंट्री होती है और वो गुस्से में पूछते हैं- इतने टाइम से वेट कर रहे हैं हम, कहां है? बस इसके बाद जैकी श्रॉफ की एंट्री होती है और धूम मचा देते हैं. यह सब आप नीचे दिए वीडियो में देख सकते हैं, जो मुंबई फ्रेंचाइजी ने शेयर किया.
मुंबई इंडियंस का IPL 2025 में स्क्वॉड:

दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











