J-K: बटमालू में मस्जिद के बाहर पुलिसकर्मी को गोली मारकर आतंकी फरार
AajTak
आतंकी जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को लगातार निशाना बना रहे हैं. बटमालू में आतंकियों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी. इससे पहले दिसंबर महीने में ईदगाह में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अनंतनाग में आतंकियों ने उसी दिन एक पुलिस अफसर को भी गोली मार दी थी.
जम्मू-कश्मीर के बटमालू में आतंकियों ने मस्जिद के बाहर एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी. घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत अभी स्थिर बताई जा रही है.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.