ISI चीफ की काबुल यात्रा के बाद बोला तालिबान, किसी भी देश को नहीं देंगे दखल की अनुमति
Zee News
तालिबान ने कहा कि वह पाकिस्तान सहित किसी भी देश को अफगानिस्तान के अंदरूनी मामलों में दखल देने की अनुमति नहीं देगा. उसने पुष्टि की कि ISI प्रमुख ने उसके नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर से मुलाकात की.
इस्लामाबाद: तालिबान (Taliban) ने सोमवार को कहा कि वह पाकिस्तान (Pakistan) सहित किसी भी देश को अफगानिस्तान (Afghanistan) के अंदरूनी मामलों में दखल देने की अनुमति नहीं देगा. साथ ही उसने पुष्टि की कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद ने उसके नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर से मुलाकात की. अफगानिस्तान में तालिबान द्वारा सरकार बनाने की कोशिशों के बीच हमीद ने बरादर से मुलाकात की है. पिछले सप्ताह काबुल पहुंचे ISI महानिदेशक इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल हमीद पिछले सप्ताह अचानक काबुल पहुंचे, जिसके बाद अफगानिस्तान के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप करने के सवाल उठे थे. स्थानीय मीडिया के अनुसार, तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्ला मुजाहिद ने कहा कि समूह पाकिस्तान सहित किसी भी देश को अफगानिस्तान के अंदरूनी मामलों में हस्तक्षेप की अनुमति नहीं देगा. अफगानिस्तान की राजधानी काबुल पर मध्य अगस्त में तालिबान के कब्जा कर लेने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल हमीद पहले उच्च पदस्थ विदेशी अधिकारी हैं, जो अफगानिस्तान की यात्रा पर गए हैं.More Related News