
Ishan Kishan Arshdeep Singh: ईशान किशन को टी20 से बाहर करने का आया टाइम? इस प्लेयर ने भी टीम को हराने में कसर नहीं छोड़ी
AajTak
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टी20 मैच में भारतीय टीम को 21 रनों से हार झेलनी पड़ी. यह मैच ईशान किशन के होम ग्राउंड रांची में खेला गया, जिसमें वह बुरी तरह फ्लॉप रहे. इनके अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 51 रन लुटा दिए थे.
Ishan Kishan Arshdeep Singh: भारतीय टीम के युवा ओपनर ईशान किशन को अब टी20 टीम से बाहर करने का समय आ गया है. यह बात हम उनके आंकड़ों को देखकर कह रहे हैं, जो पिछले 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने बनाए हैं. ईशान का रिकॉर्ड इन मैचों में बेहद ही खराब रहा है. उनके अलावा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने भी भारतीय टीम को हराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है.
यदि ईशान की बात करें, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में भले ही दोहरा शतक जमाया हो, लेकिन टी20 में उनका प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा है. ईशान ने पिछले 10 टी20 मैचों में कोई फिफ्टी भी नहीं लगाई है. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 37 रन रहा है.
पिछले 10 मैच में ईशान का औसत सिर्फ 13.80
ईशान किशन ने पिछले 10 टी20 मुकाबलों में सिर्फ 138 रन ही बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत बेहद खराब यानी 13.80 ही रहा है. ईशान किशन ने अब तक करियर में कुल 25 टी20 मैच खेले, जिसमें 26.37 की औसत से 633 रन बनाए हैं. यानी करियर औसत भी अब तक बेहतर नहीं रहा है.
इस नए साल यानी 2023 में ईशान किशन ने अब तक 4 टी20 मैच खेले, जिसमें सिर्फ 44 रन बनाए हैं. भारतीय टीम इस समय न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज खेल रही है. जिसका पहला मैच भी ईशान के होम ग्राउंड रांची में हुआ था. इसमें भी ईशान 4 रन ही बना सके. भारतीय टीम को इस मैच में 21 रनों से हार झेलनी पड़ी.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...











