
Iraq: तीन जननांगों के साथ पैदा हुआ ये बच्चा, डॉक्टर भी हैरान
Zee News
डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा प्रेग्नेंसी के दौरान किसी दिक्कत की वजह से हो सकता है, या इसके लिए परिवाराकि अनुवांशिक इतिहास भी जिम्मेदार हो सकता है.
बगदाद: इराक में एक बच्चा तीन जननांगों के साथ पैदा हुआ है. डॉक्टरों ने कहा कि उन्होंने ऐसा पहला मामला देखा है, जिसमें किसी बच्चे के पास एक से अधिक जननांग हैं. आम तौर पर हाथों या पैरों की उंगलियों में संख्या घट या बढ़ सकती है, लेकिन जननांगों के मामले में उन्होंने ऐसा पहली बार देखा है. डेलीमेल की खबर के मुताबिक, इस बच्चे का जन्म इराक के उत्तरी हिस्से में मोसुल के पास हुआ है. उन्होंने कहा कि इस बच्चे के साथ चमत्कार जैसा हुआ है. इस बच्चे के तीन में से एक जननांग 2 सेमी लंबा है, तो दूसरा एक सेमी. हालांकि ये मुख्य जननांगों से लगे थे. लेकिन सामान्य नहीं हैं. यानी ये किसी शारीरिक कार्य में शामिल नहीं हो सकते. ऐसे में डॉक्टरों ने कहा है कि उसके दोनों अतिरिक्त जननांगों को ऑपरेशन के बाद हटा दिया जाएगा. डॉक्टरों का कहना है कि ऐसा प्रेग्नेंसी के दौरान किसी दिक्कत की वजह से हो सकता है, या इसके लिए परिवाराकि अनुवांशिक इतिहास भी जिम्मेदार हो सकता है.More Related News
