
iQOO Z10 Lite 5G जल्द होगा लॉन्च, मिलेगी 6000mAh की बैटरी, इतनी हो सकती है कीमत
AajTak
iQOO Z10 Lite 5G Launch Date: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड iQOO भारत में अपना नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन लो बजट में दमदार फीचर्स के साथ आएगा. कंपनी 6000mAh की बैटरी, Snapdragon प्रोसेसर और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. iQOO Z10 Lite 5G का डिजाइन भी कंपनी ने टीज किया है. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.
iQOO भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है. कंपनी अपनी Z-सीरीज में नया फोन लेकर आ रही है, जो बजट रेंज में होगा. कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि अगले 10 दिनों में कंपनी iQOO Z10 Lite 5G को लॉन्च करने वाली है. ये हैंडसेट 18 जून को भारत में लॉन्च होगा, जिसमें आपको दमदार फीचर्स मिलेंगे.
कंपनी इस सीरीज में iQOO Z10 और iQOO Z10x को पहले ही लॉन्च कर चुकी है. अब ब्रांड iQOO Z10 Lite 5G को लेकर आ रहा है, जो iQOO Z9 Lite का सक्सेसर होगा. कंपनी ने इसके कुछ फीचर्स और डिजाइन से पर्दा उठा दिया है. आइए जानते हैं इसकी खास बातें.
iQOO Z10 Lite 5G को कंपनी 18 जून को लॉन्च करने वाली है. स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी मिलेगी. कंपनी का कहना है कि ये फोन 10 हजार रुपये के बजट में सबसे बड़ी बैटरी के साथ आएगा. बता दें कि iQOO Z9 Lite 5G में कंपनी 5000mAh की बैटरी देती है.
यह भी पढ़ें: iQOO Neo 10 भारत में लॉन्च, मिलेगी 7000mAh की बैटरी और 120W का फास्ट चार्जर, इतनी है कीमत
टीजर इमेज में फोन का डिजाइन साफ दिख रहा है. ब्रांड ने इसका ब्लू कलर वेरिएंट टीज किया है. फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जो पिल शेप्ड डिजाइन में है. टॉप में स्पीकर ग्रिल दिख रही है. फोन के राइट साइड में फिजिकल बटन्स दी गई हैं. हालांकि, कंपनी ने स्पेसिफिकेशन्स को शेयर नहीं किया है.
कंपनी इस फोन को 10 हजार रुपये के शुरुआती कीमत में इस फोन को लॉन्च कर सकती है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon प्रोसेसर मिलेगा. हालांकि, प्रोसेसर का नाम अभी क्लियर नहीं है. इस फोन को सीधा मुकाबला Samsung Galaxy M06 / F06, Moto G35, Redmi A4 5G और POCO M7 5G से होगा.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









