
IPL Final: 'मुझे कभी नहीं लगा था ऐसा दिन आएगा...', पहली बार IPL चैम्पियन बनने के बाद क्या बोले विराट कोहली
AajTak
17 साल बाद आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का खिताब पहली बार अपने नाम किया है. इस महाजीत के बाद विराट कोहली काफी भावुक नजर आए. कोहली इकलौते खिलाड़ी हैं जो आरसीबी के साथ शुरू से जुड़े हुए हैं.
17 साल बाद आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का खिताब पहली बार अपने नाम किया है. इस महाजीत के बाद विराट कोहली काफी भावुक नजर आए. कोहली इकलौते खिलाड़ी हैं जो आरसीबी के साथ शुरू से जुड़े हुए हैं. इस जीत के बाद कोहली का रिएक्शन काफी वायरल हो रहा है.
जीत के बाद क्या बोले विराट कोहली
विराट कोहली ने कहा, 'यह जीत जितनी हमारी टीम के लिए है, उतनी ही हमारे फैंस के लिए भी है. यह 18 लंबे सालों का इंतजार था. मैंने अपना युवावस्था, अपना सर्वश्रेष्ठ समय इस टीम को दिया. मैंने इसमें अपनी पूरी ताकत झोंक दी. मुझे कभी नहीं लगा था कि यह दिन भी आएगा. जैसे ही आखिरी गेंद डाली गई, मैं भावुक हो गया.'
कोहली ने आगे कहा, 'एबी (डिविलियर्स) ने इस फ्रेंचाइज़ी के लिए जो किया है, वह जबरदस्त है. मैंने उन्हें मैच से पहले भी कहा था - यह जीत उतनी ही तुम्हारी भी है और मैं चाहता था कि तुम हमारे साथ जश्न मनाओ. वह आज भी हमारे लिए सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं, जबकि वह चार साल पहले संन्यास ले चुके हैं. उन्हें हमारे साथ इस पोडियम पर होना ही चाहिए.'
बोले-मैं हमेशा वफादार रहा
कोहली ने कहा कि मैं इस टीम के प्रति हमेशा वफादार रहा हूं, चाहे कुछ भी हो जाए. ऐसे पल भी आए जब मैंने सोचा कि शायद छोड़ दूं, लेकिन मैंने इस टीम का साथ नहीं छोड़ा. मेरा दिल बेंगलुरु के साथ है, मेरी आत्मा बेंगलुरु के साथ है, और जब तक मैं आईपीएल खेलूंगा, इसी टीम के लिए खेलूंगा. आज रात मैं सुकून की नींद सोऊंगा. मुझे नहीं पता कि मैं यह खेल और कितने साल खेल पाऊंगा. '

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












