
IPL Final: महामुकाबले से पहले होगी क्लोजिंग सेरेमनी, यह मशहूर सिंगर करेगा परफॉर्म, जानें हर डिटेल
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का फाइनल मैच आज यानी मंगलवार को आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. लेकिन इस महामुकाबले से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्लोजिंग सेरेमनी का जलवा भी देखने को मिलेगा. यह क्लोजिंग सेरेमनी ऑपरेशन सिंदूर के थीम पर होगी.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का फाइनल मैच आज यानी मंगलवार को आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. लेकिन इस महामुकाबले से पहले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्लोजिंग सेरेमनी का जलवा भी देखने को मिलेगा. यह क्लोजिंग सेरेमनी ऑपरेशन सिंदूर के थीम पर होगी. इसलिए, आईपीएल के 18वें संस्करण का समापन समारोह कुछ खास होने वाला है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि आखिर इस सेरेमनी में कौन-कौन परफॉर्म करेगा और इसे आप कहां देख सकते हैं...
पहले एक नजर दोनों टीमों पर
RCB ने अब तक तीन बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन 2009, 2011 और 2016 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर, PBKS ने 2014 में (जब वह किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से जाने जाते थे) एक बार फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स से हार गए थे. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस सीजन में लीग स्टेज में 14 मैचों से 19 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और फिर क्वालीफायर 1 में पंजाब किंग्स को 8 विकेट से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की.
यह भी पढ़ें: 'RCB जीती तो कोहली का मंदिर बनवाऊंगा', एक्टर का वादा, विराट को किया सपोर्ट
IPL 2025 के फाइनल में कौन परफॉर्म करेगा?
समापन समारोह में प्रसिद्ध गायक शंकर महादेवन परफॉर्म करेंगे, जो अपने गानों से भारतीय सैनिकों को सम्मानित करेंगे और पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देंगे. उनके साथ उनके बेटे शिवम और सिद्धार्थ महादेवन भी परफॉर्म करेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












