
IPL 2026 Auction: शाहरुख खान के पास आईपीएल नीलामी सबसे बड़ा पर्स, काव्या मारन भी में खर्च करेंगी करोड़ों... जानें बाकी टीमों का हाल
AajTak
IPL 2026 ऑक्शन (आईपीएल नीलामी 2026) 16 दिसंबर को अबूधाबी में होनी है, नीलामी का समय दोपहर ढाई बजे रखा गया है. अब सवाल बनता है कि ऑक्शन जोकि मिनी ऑक्शन है, उसमें सबसे ज्यादा पैसा किस टीम के पास है.
IPL Teams Budget 2026: 16 दिसंबर को UAE के अबूधाबी में खिलाड़ियों का ऑक्शन होगा, जोकि मिनी ऑक्शन है. नीलामी का समय दोपहर ढाई बजे रखा गया है. मंगलवार (9 दिसंबर) को प्लेयर ऑक्शन लिस्ट को अंतिम रूप दिया गया. कुल 350 खिलाड़ी इस मिनी नीलामी में उतरेंगे.
कुल मिलाकर इस बार 1390 क्रिकेटर्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, इनमें से 350 को शॉर्टलिस्ट किया गया. 240 भारतीय और 110 विदेशी खिलाड़ी इस शॉर्ट लिस्ट में शामिल हैं. वहीं इस लिस्ट में 224 अनकैप्ड भारतीय और 14 अनकैप्ड विदेशी क्रिकेटर्स शामिल हैं.
🚨 NEWS 🚨#TATAIPL 2026 Player Auction List announced. A total of 350 players will go under the hammer at the upcoming auction in Abu Dhabi on 16th December. All the details 🔽 | #TATAIPLAuctionhttps://t.co/S4hQRUa2w7
आईपीएल 2026 में किस टीम का पर्स सबसे बड़ा?
कोलकाता नाइटराइडर्स- ₹64.3 करोड़ तीन बार की IPL चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स 2026 की नीलामी में 64.3 करोड़ रुपये के सबसे बड़े पर्स के साथ उतरेगी. हेड कोच अभिषेक नायर की लीडरशिप में एक नया सपोर्ट ग्रुप जिसमें शेन वॉटसन और टिम साउदी भी हैं, उनको नए सीजन से पहले टीम को फिर से बनाने का बड़ा काम करना है. ऐसे में यह तय है कि शाहरुख खान और जूही चावला के मालिकाना हक वाली इस टीम को एक बार फिर से नई टीम बनानी होगी.
चेन्नई सुपर किंग्स- ₹43.4 करोड़ चेन्नई सुपर किंग्स के पास IPL 2026 ऑक्शन में काम करने के लिए दूसरा सबसे बड़ा पर्स है, जो 43.4 करोड़ रुपये का है. IPL 2025 में सबसे नीचे रहने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इस टीम ने बड़े बदलाव किए हैं. रचिन रवींद्र, डेवोन कॉनवे, दीपक हुड्डा, विजय शंकर, शेख राशिद और मथीशा पथिराना समेत दस खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया है, जो एक बड़े रीबिल्ड का संकेत है. क्लिक करें: IPL ऑक्शन की पूरी लिस्ट यहां देखें, किन खिलाडियों की चमकेगी किस्मतसनराइजर्स हैदराबाद – ₹25.5 करोड़ SRH (सनराइजर्स हैदराबाद) जिसके मालिक कलानिधि मारन का सन ग्रुप है. कलानिधि मारन की बेटी काव्या मारन इस टीम की सहमालिक और CEO हैं. इस टीम की कप्तानी पैट कमिंस कर रहे हैं. इस टीम ने छह खिलाड़ियों को रिलीज किया, इस तरह उनके पास 25.5 करोड़ रुपये की राशि खाली है. आईपीएल की नीलामी से पहले इस टीम ने एडम जाम्पा, राहुल चाहर, वियान मुल्डर जैसे स्टार खिलाड़ियों को आउट किया.

इंडोनेशिया के तेज गेंदबाज गेडे प्रियंदाना ने इतिहास रचते हुए T20I क्रिकेट में एक ओवर में पांच विकेट झटके, जो पुरुष या महिला क्रिकेट में पहली बार हुआ. यह कारनामा हुआ बाली में, इंडोनेशिया बनाम कंबोडिया पहले T20I मुकाबले के दौरान... प्रियंदाना ने ओवर की पहली तीन गेंदों पर हैट्रिक पूरी की और अगले दो विकेट लेकर मैच खत्म कर दिया. पूरे ओवर में कंबोडिया सिर्फ एक रन बना सकी.

ईशान किशन ने दो साल की खामोशी के बाद टीम इंडिया में वापसी की है. दिसंबर 2023 में निजी कारणों से ब्रेक लेने के बाद उनका सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी छिन गया था. इस दौरान उन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन किया, विशेषकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड को पहला खिताब दिलाया और टूर्नामेंट के सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने.

श्रीलंका के खिलाफ पहले महिला टी20I में आठ विकेट की शानदार जीत के बाद भारतीय महिला टीम ने विशाखापत्तनम के सिम्हाचलम मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया. जेमिमा रोड्रिग्स की नाबाद 69 रन की पारी से भारत ने 122 रन का लक्ष्य आसानी से हासिल किया. गेंदबाज़ों के दमदार प्रदर्शन और टीम के संतुलित खेल से भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.

'दिखावे के लिए फिट होने का क्या मतलब'... रोहित शर्मा के ट्रांसफॉर्मेशन पर पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान
अमित मिश्रा ने रोहित शर्मा की फिटनेस में आए बदलाव पर अपनी राय रखते हुए कहा कि फिटनेस को सिर्फ दिखावे के लिए नहीं अपनाना चाहिए. उन्होंने बताया कि रोहित पहले भी फिट और फुर्तीले खिलाड़ी थे, भले ही लोगों की राय कुछ भी रही हो.









