
IPL 2026: संजू सैमसन को लेकर दिल्ली-राजस्थान में क्यों नहीं हुई डील? एक शर्त ने बिगाड़ दिया पूरा खेल
AajTak
संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स छोड़कर चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डील में रवींद्र जडेजा और सैम करन चेन्नई से राजस्थान जा सकते हैं. सैमसन इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने के करीब थे, लेकिन वह ट्रांसफर अंतिम चरण में टूट गया. राजस्थान अब सैमसन के बदले अतिरिक्त खिलाड़ी की मांग कर रहा है.
आईपीएल के अगले सीजन को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. सबसे ज्यादा बातचीत संजू सैमसन और एमएस धोनी को लेकर हो रही है. संजू सैमसन का राजस्थान रॉयल्स के साथ लंबा जुड़ाव अब समाप्ति की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है, क्योंकि रिपोर्ट्स के अनुसार वह आईपीएल 2026 सीज़न से पहले फ्रेंचाइज़ी छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. विकेटकीपर-बल्लेबाज़ सैमसन ने 2013 में 19 वर्ष की उम्र में राजस्थान से जुड़ाव किया था और अब तक 11 आईपीएल सीज़न खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने टीम की कप्तानी 67 मैचों में की है.
सीएसके और राजस्थान की बातचीत जारी
हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच बातचीत अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है, जिसमें सैमसन चेन्नई स्थित फ्रेंचाइज़ी से जुड़ सकते हैं, जबकि रवींद्र जडेजा और सैम करन विपरीत दिशा में जा सकते हैं. लेकिन सैमसन की कहानी अलग भी हो सकती थी, क्योंकि वह इससे पहले दिल्ली वापसी के बेहद करीब थे.
यह भी पढ़ें: 'IPL 2026 के बीच ही संन्यास लेंगे धोनी...', मोहम्मद कैफ ने किया दावा, संजू सैमसन को मिलेगी CSK की कमान?
दिल्ली से क्यों टूटी सैमसन की डील
साल की शुरुआत में सैमसन दिल्ली कैपिटल्स के साथ ट्रांसफर डील के नज़दीक थे. हालांकि यह समझौता अंतिम चरण में टूट गया. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, यह डील इसलिए फेल हो गई क्योंकि राजस्थान ने दिल्ली से ट्रिस्टन स्टब्स और बाद में समीर रिज़वी डील में शामिल करने की मांग की, जिसे दिल्ली ने ठुकरा दिया.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












