
IPL 2026: मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ KKR में होगी रोहित शर्मा की एंट्री? इस क्रिप्टिक पोस्ट ने मचाया बवाल...जानिए सच्चाई
AajTak
Rohit Sharma IPL 2026 Team: क्या रोहित शर्मा IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) में मुंबई इंडियंस (MI) का साथ छोड़कर कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) का दामन पकड़ने वाले हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स के एक पोस्ट के बाद इस बात को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. हालांकि अब इस पूरे मसले पर मुंबई इंडियंस का भी रिएक्शन आया है.
IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2026 की शुरुआत से पहले कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने एक पोस्ट किया, जिससे इस बात की चर्चा होने लगी कि क्या मुंबई इंडियंस (MI) के दिग्गज कप्तान और बल्लेबाज रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से जुड़ने जा रहे हैं?
कुल मिलाकर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की एक नई सोशल मीडिया पोस्ट ने इस अटकल को हवा दे दी है कि रोहित शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में टीम बदल सकते हैं और अपने करीबी दोस्त अभिषेक नायर के मार्गदर्शन में खेल सकते हैं. अभिषेक नायर भी कोलकाता नाइट राइडर्स के हेड कोच बन गए हैं. लेकिन अब इस पूरे मसले पर मुंबई इंडियंस ने भी सफाई दी है.
𝗦𝘂𝗻 𝘄𝗶𝗹𝗹 𝗿𝗶𝘀𝗲 𝘁𝗼𝗺𝗼𝗿𝗿𝗼𝘄 𝗮𝗴𝗮𝗶𝗻 ye toh confirm hai, but at (K)night… मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है! 💙 pic.twitter.com/E5yH3abB4g
मुंबई इंडियंस ने अपने पोस्ट में लिखा- मुंबई इंडियंस ने सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया है, जो साफ तौर पर रोहित शर्मा से जुड़ा नजर आ रहा है. पोस्ट में फ्रेंचाइजी ने लिखा — "𝗦𝘂𝗻 𝘄𝗶𝗹𝗹 𝗿𝗶𝘀𝗲 𝘁𝗼𝗺𝗼𝗿𝗿𝗼𝘄 𝗮𝗴𝗮𝗶𝗻 ye toh confirm hai, but at (K)night… मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है!" 💙
वहीं का मानना है कि मुंबई इंडियंस का ये पोस्ट रोहित शर्मा के कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ने की खबरों पर तंज है, दरअसल- रोहित को लेकर खबर आई थी कि आईपीएल 2026 सीजन में मुंबई छोड़कर KKR का हिस्सा बन सकते हैं.
इससे पूर्व कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने गुरुवार को एक पोस्ट कर अभिषेक नायर को लेकर यह जानकारी दे दी थी कि उन्हें फ्रेंचाइजी का नया हेड कोच बनाया गया है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












