
IPL 2025 Update: आईपीएल के लिए चुने गए 3 शहर, सामने आया BCCI का प्लान B... यहीं होंगे 16 बचे हुए मैच
AajTak
IPL 2025 remaining matches: आईपीएल 2025 को दोबारा शुरू करने की इजाजत मिलती है, तो BCCI(भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने 16 बचे हुए मैचों के लिए तीन शहरों को चुना है. वहीं, दूसरी ओर कुछ विदेशी खिलाड़ी आईपीएल छोड़कर अपने देश वापस जाने लगे हैं.
IPL 2025 Next Matches: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. अगर सरकार से हरी झंडी मिली, तो मई में टूर्नामेंट दोबारा शुरू हो सकता है. इसके लिए BCCI ने तीन शहरों बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद को चुना है, जहां बचे हुए 16 मैच खेले जा सकते हैं.
हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते शुक्रवार को IPL को एक हफ्ते के लिए रोक दिया गया था. हालांकि ये अभी तय नहीं है कि टूर्नामेंट दोबारा शुरू करने का आखिरी फैसला कब तक लिया जाएगा.
क्रिकइंफो की रिपोर्ट में बताया गया है BCCI ने भले ही बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद को IPL के शेष मैचों के लिए तैयार रखा है, लेकिन मौजूदा हालात में टूर्नामेंट जल्दी शुरू करना मुश्किल लग रहा है. शुक्रवार को टीमों को अनौपचारिक रूप से बताया गया कि IPL को अभी कुछ समय के लिए टालना पड़ सकता है. कई फ्रेंचाइजी अधिकारियों का मानना है कि बाकी बचे मैच अब साल के आखिर में ही हो सकते हैं.
IPL को मई में फिर से शुरू करने में सबसे बड़ी चुनौती विदेशी खिलाड़ियों को वापस बुलाना है. जैसे ही सस्पेंशन का ऐलान हुआ, खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों से अलग होकर देश लौटने लगे. शनिवार तक ज्यादतर विदेशी खिलाड़ी भारत छोड़ देंगे.
आईपीएल की टीमें अभी भी उम्मीद कर रही हैं कि अगर IPL मई के आखिर तक दोबारा शुरू होता है, तो ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी वापस आ सकते हैं, लेकिन अगर मैच 25 मई के बाद खेले जाते हैं (जब फाइनल होना था), तो यह मुमकिन नहीं होगा. इसकी वजह ये है कि कई खिलाड़ियों के पास उस समय अपने देशों के सीरीज (बाइलेटरल मैच) खेलने की जिम्मेदारियां होंगी. वहीं 11 जून से इंग्लैंड के लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल भी शुरू हो रहा है.
IPL 2025 में अब तक 57 मैच हुए, 58वां मैच बीच में रुका

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












