
IPL 2025 Qualifier 2, PBKS vs MI Live Score: फाइनल के लिए आज आखिरी 'जंग', थोड़ी देर में होगा टॉस
AajTak
PBKS vs MI, IPL 2025 Qualifier 2 : PBKS vs MI, IPL 2025 Qualifier 2: आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 2 मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच टक्कर हो रही है. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह मुकाबला सेमीफाइनल जैसा होगा, जहां दोनों टीमों के लिए हार का मतलब टूर्नामेंट से बाहर होना होगा.
PBKS vs MI, IPL 2025 Qualifier 2: आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 2 मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच टक्कर हो रही है. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. यह मुकाबला सेमीफाइनल जैसा होगा, जहां दोनों टीमों के लिए हार का मतलब टूर्नामेंट से बाहर होना होगा. लेकिन जीतने वाली टीम सीधे 3 जून को फाइनल में आरसीबी से भिड़ेगी.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ एकतरफा क्वालिफायर 1 में आठ विकेट से हारने के बाद पंजाब किंग्स का आत्मविश्वास थोड़ा हिल गया है. अब कप्तान श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली यह टीम अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने की उम्मीदों के लिए ‘करो या मरो’ की स्थिति में पहुंच गई है.
दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर में गुजरात टाइटन्स को हराकर छठे खिताब की ओर एक और कदम बढ़ाया. इतिहास बताता है कि मुंबई इंडियंस को आईपीएल नॉकआउट के इस रास्ते में खेलने का अनुभव पंजाब किंग्स और अन्य टीमों की तुलना में कहीं ज्यादा है, और यही बात हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम को इस मुकाबले में थोड़ी बढ़त देती है.
जानें किसका पलड़ा है भारी
इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच हमेशा ही रोमांचक जंग देखने को मिली है. दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अबतक 33 मैच खेले गए, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 17 और पंजाब किंग्स ने 16 मुकाबले जीते हैं. पिछले 5 मुकाबलों में पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी रहा, जिसने 3 मैच जीते हैं.
मुंबई Vs पंजाब H2H कुल IPL मैच: 33 मुंबई ने जीते: 17 पंजाब ने जीते: 16

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












