
IPL 2025 Qualifier 2, PBKS vs MI: युजवेंद्र चहल को क्या हुआ? क्वालिफायर-2 में खेलेंगे या नहीं... सामने आया बड़ा अपडेट
AajTak
युजवेंद्र चहल ने मौजूदा आईपीएल सीजन में कुल 12 मैच खेलकर 25.28 की औसत से 14 विकेट चटकाए हैं. चहल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के क्वालिफायर-2 में आज (1 जून) पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से होना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, वहीं हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा. आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून (मंगलवार) को अहमदाबाद में ही होना है.
युजवेंद्र चहल को क्या हुआ?
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में में पंजाब किंग्स के स्टार लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल खेलेंगे या नहीं, इस पर फैन्स की निगाहें हैं. चहल पंजाब किंग्स के लिए पिछले तीन मैचों में नहीं खेले. उन्होंने मौजूदा सीजन में अपना आखिरी मुकाबला 18 मई को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेला था. चहल उसके बाद कलाई की इंजरी के चलते एक्शन से बाहर रहे हैं.
हालांकि युजवेंद्र चहल क्वालिफायर-2 मुकाबला हर हाल में खेलना चाहते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक चहल दर्द से राहत पाने और अपनी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए इंजेक्शन लेने को तैयार हैं. चहल नेट्स में गेंदबाजी करते हुए देखे गए, साथ ही उन्होंने फील्डिंग ड्रिल्स में भी हिस्सा लिया. ऐसे में इस बात की संभावना है कि चहल बतौर 'इम्पैक्ट प्लेयर' इस मुकाबले में खेलने उतरें.
युजवेंद्र चहल को आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा था. चहल शुरुआती कुछ मैचों में फ्लॉप रगे, लेकिन फिर उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ मैच से जबरदस्त वापसी की और चार विकेट झटके. उस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 111 रनों का स्कोर डिफेंड कर लिया. चहल ने फिर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ हैट्रिक भी ली. चहल ने मौजूदा आईपीएल सीजन में कुल 12 मैच खेलकर 25.28 की औसत से 14 विकेट चटकाए हैं.
युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं. चहल ने 172 आईपीएल मैचों में 22.63 के एवरेज से 219 विकेट लिए हैं. आईपीएल में चहल के बाद सबसे ज्यादा विकेट भुवनेश्वर कुमार (196 विकेट) के नाम पर हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












