
IPL 2025 Qualifier 2, PBKS vs MI: अगर बारिश से धुला पंजाब-मुंबई का मैच, तो कौन पहुंचेगा फाइनल में? जानें समीकरण
AajTak
सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्वालिफायर-2 मुकाबले के दौरान अगर बारिश आ जाती है या किसी अन्य वजह से मैच नहीं होते हैं तो फिर नतीजा कैसे निकलेगा. इससे जुड़े नियमों को हमने खंगाला...
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के क्वालिफायर-2 मुकाबले में रविवार (1 जून) को पंजाब किंग्स (PBKS) और मुंबई इंडियंस (MI) की टक्कर होनी है. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले की विजेता टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, जहां उसका सामना 3 जून (मंगलवार) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा. जबकि हारने वाली टीम का सफर समाप्त हो जाएगा.
इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में बारिश का भी कहर देखने को मिला है और अबतक तीन मुकाबले बेनतीजा रहे है. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्वालिफायर-2 मुकाबले के दौरान अगर बारिश आ जाती है या किसी अन्य वजह से मैच नहीं होते हैं तो फिर नतीजा कैसे निकलेगा. इससे जुड़े नियमों को हमने खंगाला...
आईपीएल की प्लेइंग कंडीशन्स में कहा गया है कि अगर क्वालिफायर-1, एलिमिनेटर या क्वालिफायर-2 में बारिश के चलते मिनिमम पांच-पांच ओवर्स का खेल नहीं हो पाता तो सुपर ओवर की मदद से विजेता तय किया जाएगा.
अगर सुपर ओवर डालने की स्थिति भी नहीं बनती है, तो फिर पॉइंट टेबल में टीमों की पोजीशन के हिसाब से फाइनलिस्ट तय होंगे. ऐसे में यदि पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला धुल जाता है, तो पंजाब किंग्स फाइनल में पहुंच जाएगी क्योंकि वो अंकतालिका में पहले नंबर पर रही थी.
आज कैसा रहेगा मौसम?

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












