
IPL 2025 Playoffs: प्लेऑफ में पहुंची टीमों के कई खिलाड़ी बाहर, इन प्लेयर्स ने ली जगह, जानें किसे सबसे ज्यादा नुकसान
AajTak
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के लीग मुकाबले अब खत्म हो गए हैं. 4 टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है. इसमें आरसीबी, गुजरात, पंजाब और मुंबई इंडियंस है. 29 मई यानी गुरुवार को क्वालिफायर-1 टॉप की दो टीमों के बीच खेला जाएगा.
IPL 2025 Playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के लीग मुकाबले अब खत्म हो गए हैं. 4 टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया है. इसमें आरसीबी, गुजरात, पंजाब और मुंबई इंडियंस है. 29 मई यानी गुरुवार को क्वालिफायर-1 टॉप की दो टीमों के बीच खेला जाएगा. लेकिन प्लेऑफ में पहुंचने के बाद चारों ही टीमों की मुश्किलें बढ़ गई हैं, क्योंकि उनके कई स्टार और फॉर्म में रहे खिलाड़ी अब टीम का हिस्सा नहीं होंगे और खेलते नजर नहीं आएंगे. बल्कि उनकी जगह अन्य खिलाड़ियों को टीम से जोड़ा गया है. आइए आपको पूरा लिस्ट बताते हैं...
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB): प्लेऑफ के लिए अनुपलब्ध खिलाड़ी: देवदत्त पडिक्कल जैकब बेथेल लुंगी एनगिडी
ये खिलाड़ी उनकी जगह जुड़े
मयंक अग्रवाल टिम सिफर्ट ब्लेसिंग मुजाराबानी
वहीं, आरसीबी के लिए एक बुरी खबर ये भी है कि उनके स्टार खिलाड़ी टिम डेविड इंजर्ड हैं. इस सीजन 100+ रन बनाने वालों में उनका स्ट्राइक रेट (185.14) का था. उनकी गैरहाज़िरी निचले क्रम में फिनिशिंग की ताकत को प्रभावित कर सकती है. हालांकि, जोश हेज़लवुड क्वालिफायर 1 के लिए उपलब्ध रहने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: LSG vs RCB Highlights: लखनऊ को 6 विकेट से हराकर शान से टॉप-2 में पहुंची आरसीबी, कप्तान जितेश की तूफानी फिफ्टी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












