
IPL 2025 Final: PBKS vs RCB फाइनल से पहले नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर घने बादल, भारी संख्या में पहुंच रहे फैंस
AajTak
Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings Live Score, IPL 2025 Final: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का फाइनल मैच पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब से थोड़ी देर में शुरू होगा. इस सीजन में हमें एक नया चैंपियन मिलेगा. दोनों ही टीमों ने 2008 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अब तक कभी खिताब नहीं जीता है.
Royal Challengers Bengaluru vs Punjab Kings Live Score, IPL 2025 Final: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का फाइनल मैच पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब से थोड़ी देर में शुरू होगा. लेकिन इस मुकाबले से पहले अहमदाबाद में थोड़ी देर के लिए बारिश ने खलल डाला. लेकिन राहत की बात ये रही की बारिश थोड़ी देर में ही थम गई और फिर धूप निकल आई. भारी संख्या में फैंस स्टेडियम में पहुंच रहे हैं. ये महामुकाबला 7.30 बजे शुरू होगा. इस सीजन में हमें एक नया चैंपियन मिलेगा. दोनों ही टीमों ने 2008 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अब तक कभी खिताब नहीं जीता है.
कैसी है नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट? इस सीजन में इस मैदान की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है. यहां पहली पारी का औसत स्कोर 219 रन रहा है. इस सीजन में यहां खेली गई 16 पारियों में टीमों ने 11 बार 200 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है. यानी एक तरह से देखा जाए तो 200 प्लस का स्कोर यहां आसानी से बनेगा.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 Final, RCB vs PBKS: फाइनल में बारिश बिगाड़ेगी खेल... मुकाबला धुला तो कौन बनेगा चैम्पियन? समझें पूरा गणित
हालांकि इस साल पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 8 में से 6 मैच जीते हैं, लेकिन रविवार को क्वालिफायर-2 में पंजाब किंग्स की जीत ने टारगेट को चेज करते हुए हासिल की. ऐसे में रनचेज करने वाली टीम को भी उम्मीद बन गई है.
इस सीजन में दो बार यहां खेल चुकी PBKS का पलड़ा RCB पर भारी है. नरेंद्र मोदी स्टेडियम में RCB आखिरी मैच 2024 में हुआ था, जिससे परिस्थितियों को समझना मुश्किल हो सकता है.
गेंदबाजों में स्पिनर तेज गेंदबाजों से थोड़े ज़्यादा प्रभावी रहे हैं. तेज गेंदबाजों ने 35 की औसत और 10 की इकोनॉमी रेट से 65 विकेट चटकाए हैं. वहीं, स्पिनरों ने 31 की औसत और 10 से कम की इकोनॉमी रेट से 29 विकेट चटकाए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












