
IPL 2025 Final: पंजाब और आरसीबी में हमेशा रही है तगड़ी फाइट, आंकड़ों में देखें कौन किस पर रहा भारी
AajTak
IPL 2025 Final, PBKS vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का फाइनल मैच मंगलवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस सीजन में हमें एक नया चैंपियन मिलेगा. दावेदार हैं पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, जिन्होंने 2008 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अब तक कभी खिताब नहीं जीता है.
IPL 2025 Final, PBKS vs RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) का फाइनल मैच मंगलवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा. इस सीजन में हमें एक नया चैंपियन मिलेगा. दावेदार हैं पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, जिन्होंने 2008 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अब तक कभी खिताब नहीं जीता है. आइए आज आपको बताते हैं कि आखिर दोनों टीमों का सफर कैसा रहा है और आंकड़ों में कौन भारी है...
जानें हेड-टू-हेड में किसका पलड़ा भारी
आईपीएल के 18 सालों में दोनों टीमों के बीच 36 मुकाबले हुए हैं, जिनमें जीत-हार का अनुपात 50-50 है. यानी दोनों ने 18-18 मैच जीते हैं. इन मैचों में आरसीबी का औसत स्कोर 160.17 रहा है, जबकि पंजाब किंग्स का औसत स्कोर 158 रहा है. विकेटों के मामले में भी दोनों लगभग बराबरी पर हैं. आरसीबी का औसत 5.83 विकेट प्रति मैच है, जबकि पंजाब का 5.89 विकेट.
इस सीजन जब दोनों टीमों में हुई भिड़ंत
इस सीजन में दोनों का सामना पहली बार 18 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ, जहां बारिश के कारण 14 ओवर का मैच खेला गया और पंजाब ने पांच विकेट से जीत हासिल की. इसके दो दिन बाद 20 अप्रैल को आरसीबी ने पलटवार किया और पंजाब को सात विकेट से हराया.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












