
IPL 2025 Eliminator, GT vs MI Live Score: गुजरात और मुंबई के बीच आज एलिमिनेटर मुकाबला, ये हो सकती है प्लेइंग-11
AajTak
GT vs MI Live Score, IPL 2025 Eliminator: आईपीएल 2025 के एलिमिनेटर मैच में आज गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस की टक्कर है. इस मुकाबले में हारने वाली टीम प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी, जबकि विनिंग टीम क्वालिफायर-2 खेलेगी.
Gujarat Titans vs Mumbai Indians Live Score, IPL 2025 Eliminator: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एलिमिनेटर मुकाबले में आज गुजरात टाइटन्स (GT) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में है. मुकाबले में शुभमन गिल गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करने जा रहे हैं. वहीं हार्दिक पंड्या के कंधों पर मुंबई इंडियंस की बागडोर है.
बता दें कि एलिमिनटेर मुकाबले में हारने वाली टीम प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी, जबकि विजेता टीम क्वालिफायर-2 मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना करेगी. क्वालिफायर-2 मुकाबला 1 जून को अहमदाबाद में खेला जाना है. गुजरात-मुंबई मैच से जुड़े अपडेट्स के लिए इस पेज को रिफ्रेश करते रहिए...
गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग 11: साई सुदर्शन, शुभमन गिल, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर. साई किशोर, गेराल्ड कोएट्जी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11: जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, चरिथ असलंका, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह.
गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस के बीच इंडियन प्रीमियर लीग में अबतक 7 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान गुजरात टाइटन्स को 5 मैचों में जीत मिली. जबकि दो मुकाबलों में मुंबई इंडियंस विजेता बनी. मौजूदा सीजन में दोनों टीमें तीसरी बार आमने-सामने हैं. इससे पहले इस सीजन में दोनों टीमों के बीच जो दो मुकाबले खेले गए, उसमें गुजरात गुजरात टाइटन्स ने जीत हासिल की थी.
गुजरात टाइटन्स vs मुंबई इंडियंस H2H कुल IPL मैच: 7 गुजरात ने जीते: 5 मुंबई ने जीते: 2

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












