
IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग का छलका दर्द... लखनऊ से मिली हार के लिए किसे ठहराया जिम्मेदार?
AajTak
नियमित कप्तान संजू सैमसन इंजरी के चलते लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेले. ऐसे में रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभाली. हालांकि रियान भी टीम की किस्मत नहीं बदल सके.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) का खराब प्रदर्शन जारी है. राजस्थान रॉयल्स को अब लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के हाथों रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हार का सामना करना पड़ा. मौजूदा सीजन में राजस्थान रॉयल्स की यह लगातार चौथी हार रही और उसके आठ मैचों से सिर्फ 4 अंक हैं.
RR ने जीता हुआ मैच गंवाया
मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 181 रनों का टारगेट दिया था. लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम एक समय दो विकेट पर 156 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में थी, लेकिन आवेश खान की धारदार गेंदबाजी के चलते वह पांच विकेट पर 178 रन ही बना सकी. आवेश खान ने 18वें ओवर में यशस्वी जायसवाल और रियान पराग को आउट करके मैच का रुख लखनऊ सुपर जायंट्स के पक्ष में मोड़ा.
राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन इंजरी के चलते इस मुकाबले में नहीं खेले थे. ऐसे में रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभाली. हालांकि टीम की किस्मत रियान भी नहीं बदल सके. लखनऊ के खिलाफ दिल तोड़ने वाली हार के बाद रियान का दर्द छलक पड़ा. रियान ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि टीम ने क्या गलत किया. रियान ने हार के लिए खुद को दोषी माना.
रियान पराग ने मैच के बाद कहा, 'भावनाओं को व्यक्त करना वाकई मुश्किल है. पता नहीं हमने क्या गलत किया. हम 18वें या 19वें ओवर तक मैच में बने हुए थे. मुझे नहीं पता. मैं खुद को दोषी मानता हूं. हमें 19वें ओवर में ही मैच खत्म कर देना चाहिए था. हमें एकजुट होकर खेलना होगा.'
'आखिरी ओवर दुर्भाग्यपूर्ण रहा...'

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












