
IPL 2025 में सबसे कंजूस हैं KKR के स्पिनर्स... इकोनॉमी से लेकर एवरेज तक शानदार, खुद देख लीजिए आंकड़े
AajTak
KKR Spinners IPL 2025: IPL 2025 में KKR के स्पिनर्स सबसे कंजूस साबित हुए हैं. सुनील नरेन और वरुण चक्रवर्ती ने इकोनॉमी, एवरेज और विकेट्स के मामले में जबरदस्त प्रदर्शन किया है.
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने 29 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और दिल्ली कैपिटल्स को 14 रनों से मात दी मात दी. इस मुकाबले में कोलकाता की जीत में अहम कारक उनके स्पिनर्स रहे, जिन्होंने इस मैच को पलटने में अहम भूमिका निभाई. वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन ने इस बार आईपीएल में सिर्फ विकेट्स ही नहीं चटकाए, बल्कि रन रोकने में भी जबरदस्त नियंत्रण दिखाया है.
वर्तमान सीजन में KKR के स्पिनर्स का संयुक्त इकोनॉमी रेट मात्र 7.24 का रहा है, जो सभी टीमों में सबसे कम है. T20 क्रिकेट में जहां रन बटोरना आसान माना जाता है, वहां इतने कम इकोनॉमी रेट पर गेंदबाजी करना असाधारण है. कोलकाता के सभी स्पिनर्स का एवरेज 23.33 का है. वहीं डॉट% (खाली गेंद फेंकने का प्रतिशत) 36.2 है. वहीं बाउंड्री प्रतिशत भी 12.83 है. ये सभी पांच पैरामीटर में केकेआर के स्पिनर्स बेस्ट हैं.
The hustle continues! 💜💪 pic.twitter.com/cp3YH2OsAB
वरुण चक्रवर्ती ने अब तक 10 मैचों में 13 विकेट झटके हैं और उनका एवरेज मात्र 21.46 का है. वहीं सुनील नरेन एक बार फिर पुराने रंग में नजर आ रहे हैं, उन्होंने 9 मैचों में 10 विकेट लेकर 7.69 की इकोनॉमी और 25.40 का एवरेज बनाए रखा है.
दिल्ली कोलकाता के बीच हुए मुकाबले में दोनों पारियों में 16-20 ओवरों में नौ विकेट गिरे, जो पिछले सप्ताह बेंगलुरु में RCB बनाम RR गेम के साथ इस सीजन में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट हैं. दोनों मैचों में लगभग समान स्कोर थे. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में IPL मैच में स्पिनरों द्वारा लिए गए 10 विकेट संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा हैं. जबकि 2023 में यहां इन्हीं दो टीमों के बीच होने वाले मैच में भी इतने ही विकेट गिरे थे.
सुनील नरेन ने पलटा मैच, केकेआर को दिलाई जीत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 29 अप्रैल को दिल्ली और केकेआर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में कोलकाता ने दिल्ली को 14 रनों से मात दी. कोलकाता ने पहले बैटिंग करते हुए 204 रन बनाए थे, लेकिन दिल्ली 190 रन ही बना सकी. इस मैच का टर्निंग प्वाइंट सुनील नरेन की वो तीन जादुई गेंद थीं, जिन्होंने दिल्ली को जीत से दूर कर दिया.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










