
IPL 2025: 'मेंटर वो होता है, जो...' केएल राहुल ने केविन पीटरसन को लेकर ये क्या कह दिया! VIDEO
AajTak
केएल राहुल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर केविन पीटरसन को ट्रोल कर रहे हैं. केविन पीटरसन आईपीएल 2025 से पहले बतौर मेंटर दिल्ली की टीम से जुड़े थे.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का प्रदर्शन शानदार रहा है. अक्षर पटेल की अगुवाई में दिल्ली ने मौजूदा सीजन में शुरुआती 6 मैचों में से 5 में जीत हासिल की. दिल्ली कैपटल्स के इस शानदार प्रदर्शन में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की भी अहम भूमिका रही है. राहुल ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच से पहले तक 5 पारियों में 238 रन बनाए थे.
राहुल ने पीटरसन का उड़ाया 'मजाक'
अब केएल राहुल का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें वो दिल्ली कैपिटल्स के मेंटर केविन पीटरसन को ट्रोल कर रहे हैं. यह वीडियो गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को आयोजित हुए मुकाबले से पहले का है. दरअसल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के अभ्यास सत्र के दौरान गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल दिल्ली टीम के मेंटर केविन पीटरसन से मिलने आते हैं.
इस दौरान केविन पीटरसन ने मजाक में शुभमन गिल से पूछा कि मेंटर क्या होता है. शुभमन गिल ने कहा कि उन्हें इस बार में कुछ पता नहीं है. पीटरसन के ही बगल में केएल राहुल खड़े थे. राहुल ने चुटकी लेते हुए कहा कि मेंटर वो होता है, जो बीच सीजन में दो हफ्ते की छुट्टी पर मालदीव चला जाता है.
बता दें कि केविन पीटरसन 5 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पर दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत के बाद मालदीव की यात्रा पर चले गए थे, 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच में पीटरसन टीम के साथ मौजूद नहीं थे, लेकिन 13 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मैच के लिए वो समय पर लौट आए थे.
ऐसा पहली बार नहीं है जब केएल राहुल और केविन पीटरसन के बीच इस तरह की बातचीत हुई हो. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के बाद राहुल ने पीटरसन को उनके एक पुराने ट्वीट की याद दिलाई थी, जिसमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने उनकी बल्लेबाजी को 'दीवार पर पेंट सूखने' के समान धीमी बताया था.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












