
IPL 2025: मुल्लांपुर बनेगा 'बदलापुर', पंजाब-बेंगलुरु के बीच आज फिर घमासान, क्या धोनी से हिसाब बराबर कर पाएंगे हार्दिक पंड्या?
AajTak
आईपीएल 2025 में आज दो मुकाबले खेले जाने हैं. पहले मैच में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच टक्कर होगी. जबकि दिन का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा.
IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 में 20 अप्रैल (रविवार) को दो मुकाबले खेले जाने हैं. दिन के पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच टक्कर होगी. यह मुकाबला मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) के महाराज यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स की कप्तानी करेंगे, जबकि रजत पाटीदार के कंधों पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बागडोर रहेगी.
पंजाब से बदला ले पाएगी बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का उद्देश्य पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली पिछली हार का बदला लेने पर होगा. बता दें कि 18 अप्रैल को ही दोनों टीमों के बीच बेंगलुरु के एम. चिन्नस्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था. बारिश से प्रभावित उस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पांच विकेट से जीत हासिल की थी. अब आरसीबी भी पंजाब को उसके होम ग्राउंड मुल्लांपुर में मात देना चाहेगी.
मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सात मैच खेलकर चार में जीत हासिल की है. ये चारों जीत उसे अपने घर से बाहर मिली हैं. ऐसे में अब पंजाब किंग्स को अपने घर पर आरसीबी से सावधान होगा. पंजाब किंग्स ने भी आरसीबी की तरह इस सीजन में कुल 7 मैच खेले हैं, जिसमें उसे पांच में जीत हासिल हुई है.
आरसीबी के पास विराट कोहली जैसा दिग्गज बल्लेबाज मौजूद है, जिन्होंने इस सीजन अब तक तीन बार 50 का आंकड़ा टच किया है. कप्तान रजत पाटीदार, विल जैक्स और टिम डेविड के बल्ले से भी रन निकले हैं. गेंदबाजी में जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार शानदार रहे हैं.
दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम के पास भी धुरंधर खिलाड़ियों की भरमार हैं. कप्तान श्रेयस अय्यर पिछले दो मैचों में नाकाम रहने के बाद बड़ी पारी खेलने को बेताब होंगे. वहीं प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह पंजाब किंग्स को तेज शुरुआत देना चाहेंगे. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज नेहाल वढेरा, ऑलराउंडर मार्को जानसेन और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह पर भी बड़ी जिम्मेदारी होगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












