
IPL 2025: धोनी की टीम के खराब प्रदर्शन पर हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने तोड़ी चुप्पी, बताया कहां रह गई कमी
AajTak
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन में उसकी बल्लेबाजी चिंता का विषय रही है. किसी भी बल्लेबाज के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं दिखी. ऋतुराज गायकवाड़ की इंजरी ने तो बैटिंग लाइनअप को और खोखला कर दिया.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. पांच बार की चैम्पियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स अब तक 9 में से सात मुकाबले गंवा चुकी है. चेन्नई सुपर किंग्स के सिर्फ 4 अंक हैं और वो दस टीमों की अंकतालिका में आखिरी स्थान पर है. चेन्नई सुपर किंग्स के अब पांच मुकाबले बचे हैं और उसका प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल है.
फ्लेमिंग ने खराब प्रदर्शन पर दिया ये बयान
खराब प्रदर्शन के चलते चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अब सनराइजर्स हैदराबाद से मिली हार के बाद फ्लेमिंग ने बड़ा बयान दिया है. फ्लेमिंग का मानना है कि मेगा नीलामी में उनकी तरफ से शायद कुछ गलतियां हुईं जिसके कारण सही टीम कॉम्बिनेशन तैयार नहीं हो पाया.
स्टीफन फ्लेमिंग ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'यह कहना मुश्किल है. हमने जो प्रदर्शन किया है, उसमें हमने इसे पूरी तरह से सही पाया है. इसलिए हम अपनी खेल शैली के इर्द-गिर्द इस पर विस्तार से विचार कर रहे हैं. साथ ही यह भी देख रहे हैं कि खेल कैसे विकसित हो रहा है और इससे सामंजस्य से बिठाना आसान नहीं होता है.'
उन्होंने कहा, 'यही वजह है कि हमें अपने रिकॉर्ड पर गर्व है क्योंकि हम लंबे समय तक अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने में सफल रहे. अलग राह पकड़ने में ज्यादा समय नहीं लगता. अन्य टीमें हमसे बेहतर होती गईं और यहीं पर ऑक्शन का मुद्दा सामने आता है. हम इसको सही नहीं कर पाए, इसलिए आपको हर चीज की जिम्मेदारी लेनी होगी. नीलामी कोई आसान काम नहीं है जो मानसिक और शारीरिक रूप से थका देने वाला होता है. लेकिन मेरा अब भी मानना है कि हमने अच्छी टीम का चयन किया था.'
ऋतुराज की इंजरी ने भी बिगाड़ा खेल

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












