
IPL 2025: ऑरेंज कैप के लिए कांटे की जंग... कोहली-सूर्यकुमार भी रेस में, पर्पल कैप अब इस खिलाड़ी के पास
AajTak
आईपीएल में सबसे ज्यादा बार ऑरेंज कैप ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर ने जीता. वॉर्नर ने तीन मौकों पर ये उपलब्धि हासिल की. वहीं वेस्टइंडीज के क्रिस गेल और स्टार भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने दो बार यह कैप अपने पास रखा.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांचक अब बढ़ता जा रहा है. 2 मई (शुक्रवार) तक मौजूदा सीजन में 51 मुकाबले हो चुके हैं. अब प्लेऑफ समेत 23 मुकाबले और होने शेष हैं. ऐसे में आने वाले दिनों में प्लेऑफ की फिक्चर पूरी तरह साफ हो जाएगी. फिलहाल पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस (MI) 14 अंकों के साथ टॉप पर है. गुजरात टाइटन्स (GT) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के भी 14 अंक हैं, लेकिन दोनों का नेट रनरेट मुंबई की तुलना में बेहतर नहीं है.
रोचक हुई ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस
देखा जाए तो मुकाबले बीतने के साथ-साथ ऑरेंज और पर्पल कैप की रेस भी रोमांचक हो चुकी है. ऑरेंज कैप की बात करें तो अब यह गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (504 रन) के पास है. मुंबई इंडियंस के सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 475 रन बनाए हैं. सुदर्शन को उनके टीममेट जोस बटलर (470 रन) और शुभमन गिल (465 रन) से भी कड़ी टक्कर मिल रही है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली भी ज्यादा पीछे नहीं हैं.
उधर पर्पल कैप के लिए जंग काफी रोचक है. अब गुजरात टाइटन्स के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के पास पर्पल कैप है. कृष्णा ने 10 मैच खेलकर 19 विकेट झटके हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड 18 विकेटों के साथ पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं. फिर मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का नंबर आता है, जिनके नाम 16 विकेज दर्ज हैं.
IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन 1. साई सुदर्शन (GT)- 10 मैच, 504 रन, 50.40 औसत 2. सूर्यकुमार यादव (MI)- 11 मैच, 475 रन, 67.85 औसत 3. जोस बटलर (GT)- 10 मैच, 470 रन, 78.33 औसत 4. शुभमन गिल (GT)- 10 मैच, 465 रन, 51.66 औसत 5. विराट कोहली (RCB)- 10 मैच, 443 रन, 63.28 औसत 6. यशस्वी जायसवाल (RR)- 11 मैच, 439 रन, 43.90 औसत 7. निकोलस पूरन (LSG)- 10 मैच, 404 रन, 44.88 औसत 8. मिचेल मार्श (LSG)- 9 मैच, 378 रन, 42.00 औसत 9. केएल राहुल (DC)- 9 मैच, 371 रन, 53.00 औसत 10. श्रेयस अय्यर (PBKS)- 10, मैच 360 रन, 51.42 औसत
IPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट 1. प्रसिद्ध कृष्णा (GT)- 10 मैच, 19 विकेट, 15.36 औसत 2. जोश हेजलवुड (RCB)- 10 मैच, 18 विकेट, 17.27 औसत 3. ट्रेंट बोल्ट (MI)- 11 मैच, 16 विकेट, 21.00 औसत 4. नूर अहमद (CSK)- 10 मैच, 15 विकेट, 19.20 औसत 5. खलील अहमद (CSK)- 10 मैच, 14 विकेट, 22.57 औसत 6. मोहम्मद सिराज (GT)- 10 मैच, 14 विकेट, 24.28 औसत 7. मिचेल स्टार्क (DC)- 10 मैच, 14 विकेट, 26.14 औसत 8. हार्दिक पंड्या (MI)-10 मैच, 13 विकेट, 18.38 औसत 9. युजवेंद्र चहल (PBKS)- 10 मैच, 13 विकेट, 21.07 औसत 10. अर्शदीप सिंह (PBKS)- 10 मैच, 13 विकेट, 21.15 औसत

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












