
IPL 2025: अक्षर पटेल का हाथ हुआ इंजर्ड, अंजिक्य रहाणे के लगे टांके... जानें अब कैसी है दोनों आईपीएल कप्तान की हालत
AajTak
IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच 29 अप्रैल को हुए मुकाबले के दौरा दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल और कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान अंजिक्य रहाणे दोनों ही घायल हो गए.
आईपीएल 2025 में 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में दोनों टीमों के कप्तान अक्षर पटेल और अजिंक्य रहाणे घायल हो गए. अक्षर पटेल को बाएं हाथ की अंगुली में चोट लगी जब उन्होंने फील्डिंग करते हुए डाइविंग प्रयास किया. चोट के बावजूद, उन्होंने बल्लेबाजी की और 43 रन बनाए. उनकी चोट गंभीर नहीं बताई गई और उम्मीद जताई गई कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगे.
वहीं कोलकाता के कप्तान रहाणे को दाहिने हाथ में चोट लगी, जब उन्होंने शॉर्ट कवर पर फील्डिंग के दौरान फाफ डु प्लेसिस का शॉट रोका. इस चोट के कारण उन्हें टांके लगे. हालांकि, पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के साथी अनुकूल रॉय ने भी पुष्टि की कि रहाणे को कुछ टांके लगे हैं, लेकिन यह चोट दो-तीन दिन में ठीक होने की उम्मीद है। KKR का अगला मैच 4 मई को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है, और देखना होगा कि रहाणे इस मैच में खेल पाते हैं या नहीं.
वहीं, अक्षर पटेल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान बाएं हाथ की अंगुली में चोट लगी. यह चोट मैच के 18वें ओवर में फील्डिंग करते समय लगी, जब उन्होंने एक डाइविंग प्रयास किया. चोट के बावजूद, उन्होंने बल्लेबाजी की और 43 रन बनाए, लेकिन दर्द के कारण वह पूरी क्षमता से नहीं खेल पाए.
पोस्ट-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि उनकी त्वचा उधड़ गई थी, लेकिन तीन-चार दिन के ब्रेक के कारण वह जल्दी ठीक होने की उम्मीद करते हैं. अक्षर ने मैच के बाद कहा- हाथ सतह पर घसीट गया था, जिससे स्किन निकल गई. बल्लेबाजी के वक्त दर्द हो रहा था. अगला मैच SRH के खिलाफ है और हमारे पास तीन-चार दिन का समय है, उम्मीद है तब तक ठीक हो जाऊंगा.
दिल्ली Vs कोलकाता के मैच में क्या हुआ? अक्षर पटेल की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने दिल्ली में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मेजबानी की थी, तो वे प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने से महज दो जीत दूर थे. पहले बेंगलुरु अब कोलकाता से लगातार दो मैच खेलने के बाद दिल्ली प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान से खिसककर चौथे स्थान पर आ गई है.

अंडर-19 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की दौड़ अपने निर्णायक मोड़ पर है. ग्रुप-2 में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाला मुकाबला बेहद अहम होगा. वहीं ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया के बाद सिर्फ एक स्थान बचा है, जिसके लिए अफगानिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच कड़ी टक्कर है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.











