
IPL 2024, RCB Playoffs Scenario: 18 के फेर में अटका RCB का प्लेऑफ समीकरण... जानिए विराट कोहली की टीम का अजब संयोग
AajTak
आईपीएल 2024 में 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच महामुकाबला खेला जाना है. उस मुकाबले में आरसीबी को जीत तो हासिल करनी ही होगी, इसके साथ ही उसे नेट-रनरेट के मामले में भी सीएसके को पीछा छोड़ना होगा.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने जोरदार वापसी की है और वह लगातार पांच मैच जीत चुकी है. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी फिलहाल अंकलाकिा में छठे स्थान पर है. आरसीबी के 13 मैचों में 12 अंक हैं. इसके साथ ही अच्छी बात यह भी है कि आरसीबी का नेट-रनरेट काफी शानदार हो चुका (0.387) है.
सीएक के खिलाफ आरसीबी को साधने होंगे ये समीकरण
आरसीबी को अब अपना आखिरी लीग मैच 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अपने घर में ही खेलना है. अगर आरसीबी उस मैच को जीत जाती है तो भी उसका प्लेऑफ का टिकट पक्का नहीं होगा. जीत के साथ-साथ आरसीबी को किस्मत का भी सहारा चाहिए.
उस मुकाबले में आरसीबी को जीत हासिल करने के साथ-साथ नेट-रनरेट में सीएसके को पीछा छोड़ना होगा. सीएसके को नेट-रनरेट में पछाड़ने के लिए आरीसीबी को उसके खिलाफ 18 रन या उससे अधिक रनों से जीत हासिल करनी होगी (यह मानते हुए कि आरसीबी पहले बैटिंग करते हुए 200 रन बनाए). अगर आरसीबी को 201 रनों का लक्ष्य दिया जाता है, तो उसे टारगेट को 11 गेंद बाकी रहते हासिल करना होगा.
अगर आरसीबी की जीत का अंतर इससे कम होता है तो वह तभी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है, जब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अपने दोनों गेम हार जाए और 14 अंकों पर ही रहे. आरसीबी के लिए एक और अच्छी बात यह है कि उसका नेट-रनरेट लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की तुलना (-0.787) में बेहतर है. लखनऊ भी मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ जीत हासिल करके 14 अंकों तक पहुंच सकती है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












