
IPL 2024, RCB Playoffs Scenario: 18 के फेर में अटका RCB का प्लेऑफ समीकरण... जानिए विराट कोहली की टीम का अजब संयोग
AajTak
आईपीएल 2024 में 18 मई को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच महामुकाबला खेला जाना है. उस मुकाबले में आरसीबी को जीत तो हासिल करनी ही होगी, इसके साथ ही उसे नेट-रनरेट के मामले में भी सीएसके को पीछा छोड़ना होगा.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम ने जोरदार वापसी की है और वह लगातार पांच मैच जीत चुकी है. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी फिलहाल अंकलाकिा में छठे स्थान पर है. आरसीबी के 13 मैचों में 12 अंक हैं. इसके साथ ही अच्छी बात यह भी है कि आरसीबी का नेट-रनरेट काफी शानदार हो चुका (0.387) है.
सीएक के खिलाफ आरसीबी को साधने होंगे ये समीकरण
आरसीबी को अब अपना आखिरी लीग मैच 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अपने घर में ही खेलना है. अगर आरसीबी उस मैच को जीत जाती है तो भी उसका प्लेऑफ का टिकट पक्का नहीं होगा. जीत के साथ-साथ आरसीबी को किस्मत का भी सहारा चाहिए.
उस मुकाबले में आरसीबी को जीत हासिल करने के साथ-साथ नेट-रनरेट में सीएसके को पीछा छोड़ना होगा. सीएसके को नेट-रनरेट में पछाड़ने के लिए आरीसीबी को उसके खिलाफ 18 रन या उससे अधिक रनों से जीत हासिल करनी होगी (यह मानते हुए कि आरसीबी पहले बैटिंग करते हुए 200 रन बनाए). अगर आरसीबी को 201 रनों का लक्ष्य दिया जाता है, तो उसे टारगेट को 11 गेंद बाकी रहते हासिल करना होगा.
अगर आरसीबी की जीत का अंतर इससे कम होता है तो वह तभी प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती है, जब सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) अपने दोनों गेम हार जाए और 14 अंकों पर ही रहे. आरसीबी के लिए एक और अच्छी बात यह है कि उसका नेट-रनरेट लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की तुलना (-0.787) में बेहतर है. लखनऊ भी मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ जीत हासिल करके 14 अंकों तक पहुंच सकती है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










