
IPL 2024 Playoffs Scenario: दिल्ली की जीत से राजस्थान रॉयल्स को मिला IPL प्लेऑफ का टिकट, जानें कैसे हुआ ऐसा, अब ये है ताजा समीकरण
AajTak
IPL 2024 Playoffs: दिल्ली कैपिटल्स ने 14 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए अपने अंतिम लीग मैच में राजस्थान रॉयल्स को बड़ा फायदा करवाया. इस मैच में दिल्ली ने लखनऊ के खिलाफ जीत दर्ज की, जिससे राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ का टिकट मिल गया.
Rajasthan Royals qualify for IPL 2024 Playoffs: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में 14 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला खेला गया. दिल्ली ने IPL 2024 के इस आखिरी लीग मैच में 19 रनों से LSG को रौंदा. दिल्ली की इस जीत से लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेऑफ की उम्मीदें . गभग खत्म हो गईं, वहीं ऋषभ पंत एंड कंपनी की प्लेऑफ की रेस में आ गई है. वहीं खास बात यह रही कि दिल्ली की इस एक जीत से सबसे बड़ा राजस्थान रॉयल्स को हुआ. राजस्थान ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है.
राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल की प्वाइंट्स टेबल में काफी दिनों से 16 अंकों पर रुकी थी. संजू सैमसन एंड कंपनी ने अपने पिछले तीनों मैच गंवाए थे, इस कारण वह आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर पा रही थी.
Work. Starts. Now. 🔥💗 #HallaBol pic.twitter.com/KlVRtQ099u
14 मई को हुए मुकाबले से अब राजस्थान रॉयल्स को बड़ा फायदा हुआ, क्योंकि दिल्ली की जीत और लखनऊ की हार से अब राजस्थान रॉयल्स ने क्ववालिफाई कर लिया. वहीं प्वाइंट्स टेबल में 14 अंक के साथ दिल्ली की टीम अब पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ टीम की हार की दुआ करनी होगी.अपने अंतिम लीग गेम में हार के बाद, एलएसजी प्ले-ऑफ की दौड़ से लगभग बाहर है. दिल्ली की जीत से राजस्थान रॉयल्स प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीम बन गई.
राजस्थान रॉयल्स फिलहाल अंक तालिका में कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद दूसरे स्थान पर है, जो इस सीजन के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम रही. केकेआर के 13 मैचों में 19 अंक हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स के 12 में से 16 अंक हैं. चूंकि 18 प्वाइंट्स होते ही कोई भी टीम शर्तिया आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर सकती थी, इसी कारण कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्वालिफाई किया था.
राजस्थान ने कैसे किया क्वालिफाई दरअसल, दिल्ली बनाम लखनऊ मैच के रिजल्ट का मतलब है कि इस सीजन में अब अधिकतम चार टीमें ही 16 या अधिक अंक हासिल कर सकती हैं, जिसमें दो कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स शामिल है. चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद अन्य दो टीमें हैं. रॉयल्स को इस सीजन में दो और मैच खेलने हैं, दोनों मैच गुवाहाटी के एसीए स्टेडियम में हैं, जो उनका दूसरा घरेलू मैदान है. लेकिन दोनों मैचों के रिजल्ट से राजस्थान पर कोई असर नहीं पड़ेगा. आज (15 मई) राजस्थान का मुकाबला पंजाब से तो 19 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स से है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.









