
IPL 2024, Mumbai Indians: हार्दिक पंड्या की खराब कप्तानी, रोहित-ईशान की फॉर्म... इन 5 वजहों से IPL में डूबी मुंबई इंडियंस की लुटिया
AajTak
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 के लिए अपना कप्तान भी बदला था. MI फैन्स को ऐसा लगा कि नए कप्तान हार्दिक पंड्या रोहित की तरह ही टीम की नैया पार लगाएंगे और एक बार फिर उनकी टीम खिताबी जीत हासिल करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया....
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है और वह 12 में से आठ मैच हार चुकी है. मुंबई का प्लेऑफ में जाने का सपना पूरी तरह चकनाचूर हो चुका है. मुंबई इंडियंस यदि अब बाकी के दो मैच जीत भी लेती हो तो भी वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाएगी. मुंबई की टीम पांच बार आईपीएल का टाइटल जीत चुकी है, मगर इस सीजन में उसका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा.
मुंबई इंडियंस ने इस सीजन के लिए अपना कप्तान भी बदला. मुंबई के फैन्स को ऐसा लगा कि नए कप्तान हार्दिक पंड्या रोहित की तरह ही टीम की नैया पार लगाएंगे और एक बार फिर उनकी टीम खिताबी जीत हासिल करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. मुंबई की टीम इस सीजन में कहां पर मात खा गई, इस पर पैनी निगाह डालते हैं....
हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाना
देखा जाए तो हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाकर मुंबई इंडियंस ने शायद बड़ी गलती की. मौजूदा सीजन की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पंड्या को कप्तान बना दिया था. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच आईपीएल खिताब जीते थे. ऐसे में यह फैसला काफी चौंकाने वाला था. ऐसी खबरें आई थी कि हार्दिक के कप्तान बनने से कुछ सीनियर खिलाड़ी खुश नहीं हैं. रोहित जब कप्तान थे, तो अपने खिलाड़ियों की कमजोरियों और ताकत से पूरी तरह वाकिफ थे, लेकिन कप्तान बदलने से मुंबई का मोमेंटम बिगड़ गया.
रोहित-ईशान की फॉर्म
पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस सीजन के दूसरे हाफ में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. रोहित शर्मा ने शुरुआती 7 मैचों में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन उसके बाद हिटमैन की फॉर्म गड़बड़ा गई. शुरुआती 7 मैचों में रोहित ने 297 बनाए थे और उनका एवरेज 49.5 का था. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच में तो रोहित ने नाबाद शतक जड़ा था.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












